Monday, September 7, 2020

MG Hector का नया अवतार, जानें कीमत और खूबियां September 07, 2020 at 05:05AM

नई दिल्ली Morris Garages ने पिछले साल जून में भारत में अपनी पहली कार MG Hector लॉन्च की थी। इस कार को 12.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस कार को भारत शानदार रिस्पॉन्स मिला। एक साल के अंदर कंपनी ने इस कार की 22,500 से ज्यादा यूनिट्स सेल की। अब इस कार को भारतीय बाजार में एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है। इसलिए कंपनी ने कार एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है, तो आइए जानते एमजी हेक्टर के एनिवर्सरी एडिशन में क्या कुछ खास है।

हेक्टर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं।


MG Hector का नया अवतार, जानें कीमत और खूबियां

नई दिल्ली

Morris Garages ने पिछले साल जून में भारत में अपनी पहली कार MG Hector लॉन्च की थी। इस कार को 12.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस कार को भारत शानदार रिस्पॉन्स मिला। एक साल के अंदर कंपनी ने इस कार की 22,500 से ज्यादा यूनिट्स सेल की। अब इस कार को भारतीय बाजार में एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है। इसलिए कंपनी ने कार एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है, तो आइए जानते एमजी हेक्टर के एनिवर्सरी एडिशन में क्या कुछ खास है।



​एमजी हेक्टर: एनिवर्सरी एडिशन की कीमत
​एमजी हेक्टर: एनिवर्सरी एडिशन की कीमत

एमजी हेक्टर के खास एनिवर्सरी एडिशन के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 12.63 लाख रुपये है जबकि डीजल वेरियंट14.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह इस कार की एक्स-शोरूम कीमत है।



​मिलेंगे ये नए फीचर्स
​मिलेंगे ये नए फीचर्स

एमजी के इस खास एडिशन में 26.4cm का डिस्प्ले स्क्रीन, एयर प्यूरिफायर, मेडिकलइन इन-कार किट, वायरलेस मोबाइल चार्जर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कार 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट, 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे बढ़िया फीचर्स भी मिलेंगे।



​इंजन और पावर
​इंजन और पावर

हेक्टर के रेग्युलर मॉडल की तरह एनिवर्सरी एडिशन में भी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है।




No comments:

Post a Comment