Friday, September 18, 2020

Activa को पीछे छोड़ Hero Splendor नंबर 1, देखें टॉप 1o टू वीलर्स September 17, 2020 at 11:23PM

नई दिल्ली भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कई महीने लॉकडाउन की स्थिति बनी रही। इस दौरान ज्यादातर ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स की सेल शून्य तक पहुंच गई। अब लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कंपनियों ने अपने मॉडल्स की सेल शुरू की। बात करें टू वीलर सेगमेंट की तो इस सेगमेंट में का दबदबा रहा है मगर अगस्त महीने में ने ऐक्टिवा को पीछे छोड़ दिया है, तो आइए देखते हैं बीते महीने कौन से टू वीलर्स सबसे ज्यादा बिके। हीरो स्प्लेंडर हीरो की यह बाइक सेल्स के मामले में अगस्त में नंबर 1 पर रही। पिछले महीने इस बाइक की 2,32,301 यूनिट्स बिकीं वहीं पिछले साल अगस्त में बाइक की 2,12,839 यूनिट्स बिकी थी। होंडा ऐक्टिवा इस स्कूटर की अगस्त महीने में 1,93,607 यूनिट्स बिकीं। इस आंकड़े के साथ स्प्लेंडर के बाद यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली टू वीलर रही। इस बाइक की पिछले साल अगस्त में 2,34,279 बाइक बिकीं थी। हीरो HF डीलक्स हीरो की यह बाइक तीसरे नंबर पर रही। इस बाइक की पिछले महीने 1,77,168 यूनिट बिकी जो पिछले साल से 10 फीसदी ज्यादा है। अगस्त 2019 में इस बाइक की 1,60,684 यूनिट्स बिकीं। होंडा CB शाइन इस लिस्ट में यह बाइक चौथे नंबर पर रही। इस बाइक की 1,06,133 यूनिट्स बिकी। सेल्स के मामले में इस बाइक बजाज पल्सर को पीछे छोड़ा। बाइक की सेल में 21 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। बजाज पल्सर यह बाइक टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रही। 87,202 सोल्ड यूनिट्स के साथ यह बाइक पांचवें नंबर पर रही। इस साल बाइक की सेल में 23.58 फीसदी का इजाफा देखा गया। इन बाइक्स को भी टॉप 10 में मिली जगह टॉप 10 बाइक्स की लिस्ट में कई और टू वीलर्स ने जगह बनाई। टीवीएस एकएल छठे नंबर पर रही। सातवें नंबर पर हीरो ग्लैमर ने कब्जा किया। हीरो पैशन 8वें नंबर पर जगह बनाने में कमयाब रही। टीवीएस जूपिटर और होंडा डिओ क्रमश: 9वें और 10वें नंबर पर रहे।

No comments:

Post a Comment