Wednesday, September 2, 2020

किआ सेल्टॉस का नया रिकॉर्ड, 6 महीने में सबसे ज्यादा सेल्स September 02, 2020 at 12:49AM

नई दिल्ली की कॉम्पैक्ट SUV सेल्टॉस ने इंडियन मार्केट में दमदार प्रदर्शन किया है। किआ मोटर्स ने इस साल अगस्त में 10,845 गाड़ियां बेची हैं। सेल्स में 28 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। इस साल फरवरी के बाद से किसी भी कॉम्पैक्ट SUV की सबसे ज्यादा सेल्स है। किआ मोटर्स ने अभी तक 98,000 के करीब सेल्टॉस और 3,600 से ज्यादा लग्जरी मल्टी पर्पज वीकल (MPV) Carnival बेची हैं। सिर्फ 11 महीने में 1 लाख गाड़ियों की सेल्स किआ मोटर्स ने हाल में भारत में 1 लाख यूनिट सेल्स का आंकड़ा हासिल किया है। कंपनी इस मुकाम तक सिर्फ 11 महीने में पहुंची है। मौजूदा समय में किआ मोटर्स की इंडियन प्रॉडक्ट लाइन अप में और किआ कॉर्निवाल हैं। कंपनी जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। जून 2020 में किआ सेल्टॉस को 10 नए फीचर्स के साथ अपडेट मिला। इन नए अपडेट्स में इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, स्मार्ट-की रिमोट इंजन स्टार्ट, फ्रंट एंड रियर USB चार्जिंग स्लॉट्स शामिल हैं। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- सेल्टॉस में आए कई नए धांसू फीचर सेल्टॉस में AI वॉइस कमांड सिस्टम अब नए 'Hello Kia' वेक अप कमांड के साथ आया है। साथ ही, UVO कनेक्टेड कार सिस्टम अब स्मार्ट वॉच ऐप को सपॉर्ट करता है और एयर प्यूरीफायर को कंट्रोल करता है। GTK और GTX DCT वेरियंट्स को मॉडल लाइन-अप से डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। मौजूदा समय में सेल्टॉस पेट्रोल वेरियंट 9.89 लाख से 17.29 लाख रुपये की प्राइस रेंज में उपलब्ध है। वहीं, इसका डीजल मॉडल 10.34 लाख से 17.34 लाख रुपये की प्राइस रेंज में हैं। ये सारे एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक सेल्टॉस की तैयारी में किआ मोटर्स इसके अलावा, किआ मोटर्स सेल्टॉस के इलेक्ट्रिक वेरियंट पर भी काम कर रही है। हालांकि, इसके इंडिया लॉन्च के बारे में कंपनी ने कुछ कन्फर्म नहीं किया है। इलेक्ट्रिक सेल्टॉस 136bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 39.2kWh बैटरी और 204bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 64kWh बैटरी पैक्स में आएगी। सिंगल चार्ज के बाद पहले वाले बैटरी पैक की रेंज 452 किलोमीटर है, जबकि दूसरे बैटरी पैक की रेंज करीब 400 किलोमीटर है।

No comments:

Post a Comment