नई दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियों की सेल पर काफी बुरा असर पड़ा है। अपनी सेल को बूस्ट करने के लिए लगातार डिस्काउंट और बेनिफिट्स अपने कस्टमर्स को ऑफर कर रहा है। भारतीय बाजार में और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब कंपनी नए फेस्टिव ऑफर्स लेकर आई है। यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच लॉन्च होने वाली कारों के लिए हैं। रेनॉ का 'रीजन टु स्माइल' ऑफर इस ऑफर के तहत कस्टमर्स अगर कंपनी की सिलेक्टेड कार खरीदते हैं तो उन्हें 6.99 पर्सेंट इंट्रेस्ट रेट मिलेगा। इसके अलावा कार खरीदने पर शुरूआती 4 महीने कोई EMI भी नहीं देनी होगी। रेनॉ क्विड पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट इस ऑफर के तहत कंपनी रेनॉ क्विड पर 40,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह डिस्काउंट केरल, महाराष्ट्र और गुजरात के लिए हैं। इसके अलावा इस कार पर 7000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलता है। बाकी के राज्यों में कस्टमर्स को 35,000 रुपये तक डिस्काउंट मिलता है। रेनॉ ट्राइबर पर 40,000 रुपये तक छूट क्विड के अलावा कंपनी रेनॉ ट्राइबर पर भी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार पर भी केरल, गुजरात और महाराष्ट्र के ग्राहकों को 40,000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। बाकी के राज्यों के लिए यह डिस्काउंट 30,000 रुपये है। रेनॉ ट्राइबर की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है। रेनॉ डस्टर पर 80,000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट इस कार की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है। केरल, गुजरात और महाराष्ट्र के ग्राहकों को 40,000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। वहीं 20,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी इस कार पर मिलेगा। बाकी के राज्यों में ग्राहकों को 70,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
No comments:
Post a Comment