Saturday, July 25, 2020

मारुति ला रही नई SUV, किआ सेल्टॉस को देगी टक्कर July 25, 2020 at 04:46AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा प्रॉडक्ट्स की रेंज बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी जल्द ही अपने कुछ नए मॉडल्स बाजार में उतारेगी। इसमें एक मिड साइज एसयूवी और एक प्रीमियम 7 सीटर MPV होगी। मारुति की नई कॉम्पैक्ट SUV टोयोटा की Raize SUV पर आधारित होगी। भारत में इस कार की टक्कर किआ सेल्टॉस और ह्यूंदै क्रेटा से होगी। कंपनी की नई C सेगमेंट MPV टोयोटा B560 पर आधारित होगी। अर्टिगा से ज्यादा आधुनिक होगी नई MPV बाजार में मारुति की नई MPV कंपनी की पॉप्युलर एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा से ऊपर प्लेस की जाएगी। हालांकि कंपनी नई MPV की कीमत के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है पर इतना माना जा रहा है कि यह MPV Toyota Innova Crysta का अफोर्डेबल ऑप्शन जरूर हो सकती है। कंपनी पहले अपनी नई SUV बाजार में लाएगी इसके कुछ समय बाद नई एमपीवी लॉन्च करेगी। मारुति S-Cross की लॉन्चिंग की तैयारी कंपनी आने वाले 5 अगस्त को नई S-Cross से पर्दा उठा देगी। मारुति सुजुकी ने अपनी पॉप्युलर कार पेट्रोल की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। आप यह कार नेक्सा डीलरशिप या वेबसाइट से इस कार को बुक कर सकते हैं। कार बुक करने के लिए कस्टमर को 11,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा। मारुति ने अपनी डीजल लाइन अप को BS6 में अपग्रेड नहीं किया था। इसलिए एस-क्रॉस का सिर्फ पेट्रोल वेरियंट ही अब खरीद के लिए उपलब्ध है। नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले यह कार सिर्फ डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी। डीजल इंजन वाली एस-क्रॉस की कीमत 8.81 लाख से 11.44 लाख रुपये के बीच थी। पेट्रोल मॉडल की कीमत इससे कुछ कम रखी जा सकती है। अपडेटेड एस-क्रॉस के दाम 8.5-11.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, रेनॉ डस्टर और निसान किक्स जैसी एसयूवी से होगी।

No comments:

Post a Comment