Saturday, July 4, 2020

ह्यूंदै ला रही नई SUV, जानें क्या होगा खास July 04, 2020 at 03:19AM

नई दिल्लीनई भारतीय बाजार में 14 जुलाई को लॉन्च होगी। (Hyundai ) को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। ह्यूंदै की यह एसयूवी काफी पहले लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी। डिजाइन के मामले में नई टूसॉन पुराने मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। इसकी ओवरऑल स्टाइलिंग पहले जैसी ही है। अपडेटेड मॉडल में ह्यूंदै की नई कैस्केडिंग ग्रिल, नई हेडलाइट व टेललाइट यूनिट्स और रिडिजाइन्ड फ्रंट व रियर बंपर दिए गए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं। इंटीरियर की बात करें, तो सबसे बड़ा बदलाव डैशबोर्ड डिजाइन में हुआ है। इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड और नया फ्री-स्टैंडिंग 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इन्फोटेनमेंट सिस्टम ह्यूंदै की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ आता है। नई टूसॉन में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक फ्रंट-पैसेंजर सीट अजस्टमेंट जैसे फीचर मिलेंगे। अपग्रेडेड इंजन फेसलिफ्ट में पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150hp की पावर और 192Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल मॉडल में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बो-डीजल इंजन है, जो 182hp की पावर और 400Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ पहले वाला 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा, जबकि डीजल इंजन के साथ नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इनसे होगा मुकाबलाह्यूंदै टूसॉन फेसलिफ्ट की मार्केट में टक्कर जीप कंपस और होंडा CR-V जैसी एसयूवी से होगी। अपडेटेड मॉडल की कीमत पुराने मॉडल से कुछ ज्यादा रहने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment