Tuesday, July 21, 2020

होंडा सिटी पर मिल रही तगड़ी छूट, जानें डीटेल July 21, 2020 at 04:02AM

नई दिल्लीहोंडा कार इंडिया ने हाल में न्यू-जेनरेशन लॉन्च की है। कंपनी नए मॉडल के साथ अभी पुरानी जेनरेशन सिटी (फोर्थ-जेनरेशन मॉडल) को भी भारतीय बाजार में बेच रही है। पुरानी होंडा सिटी पर कंपनी इस महीने भारी डिस्काउंट दे रही है। अगर आप होंडा सिटी का पुराना मॉडल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप इस कार पर 1.60 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं। होंडा अपनी इस पॉप्युलर कार पर दो तरह के बेनिफिट्स दे रहा है। इसमें एक कैश डिस्काउंट और दूसरा पुरानी कार ऐक्सचेंज करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट (ऐक्सचेंज बोनस) के रूप में है। होंडा सिटी पर यह डिस्काउंट 31 जुलाई तक है। किस वेरियंट पर कितनी छूटपुरानी होंडा सिटी के SV MT और V MT पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। V CVT वेरियंट पर कुल 51 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिसमें 31 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। कार के VX MT वेरियंट पर 90 हजार तक की छूट है, जिसमें 55 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 35 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस के रूप में मिलेगा। फोर्थ-जेनरेशन सिटी के VX CVT पर 70 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 50 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस कंपनी दे रही है, यानी इस वेरियंट पर कुल 1.20 लाख रुपये तक का फायदा पा सकते हैं। ZX MT वेरियंट पर कुल बेनिफिट्स 1.30 लाख रुपये तक का है, जिसमें 80 हजार तक कैश डिस्काउंट और 50 हजार ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। ZX CVT वेरियंट पर सबसे ज्यादा 1.60 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 1.10 लाख तक का कैश डिस्कांउट और 50 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। पावर पुरानी यानी फोर्थ-जेनरेशन होंडा सिटी सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 1497cc का पेट्रोल इंजन है, जो 119ps की पावर और 145 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। माइलेज कंपनी का दावा है कि फोर्थ-जेनरेशन होंडा सिटी का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.4 किलोमीटर और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18 किलोमीटर प्रति लीटर है। कीमत कीमत की बात करें, तो सिटी का पुराना मॉडल 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपये के बीच में उपलब्ध है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।

No comments:

Post a Comment