Friday, July 17, 2020

आ गए नए मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें दाम July 17, 2020 at 02:47AM

नई दिल्लीइलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी RR Global के मालिकाना हक वाली कंपनी BGauss ने जुलाई की शुरुआत में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए थे। इन्हें और नाम से प्रदर्शित किया गया था। अब कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। साथ ही इनकी कीमत का भी खुलासा हो गया है। BGauss A2 और BGauss B8 कई वेरियंट में उपलब्ध हैं। इन्हें 3 हजार रुपये में कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। वेरियंट्स और कीमतBGauss A2 दो वेरियंट- लेड एसिड और लिथियम आयन में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 52,499 रुपये और 67,999 रुपये है। वहीं, BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरियंट में उपलब्ध है, जिनमें लेड एसिड मॉडल, लिथियम आयन मॉडल और LI टेक्नॉलजी मॉडल शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 62999 रुपये, 82999 रुपये और 88999 रुपये है। A2 स्लो-स्पीड स्कूटर BGauss A2 कंपनी का स्लो-स्पीड स्कूटर है। इसमें 250-वाट का मोटर दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह स्कूटर लेड-एसिड बैटरी (7-8 घंटे चार्जिंग टाइम) और 1.29 kW रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी (2-3 घंटे चार्जिंग टाइम के साथ) ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। BGauss का दावा है कि A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा। B8 हायर परफॉर्मिंग स्कूटरB8 कंपनी का हायर परफॉर्मिंग स्कूटर है, जिसमें 1,900-वॉट, हब-माउंटेड मोटर और 1.45kWh बैटरी है। इस स्कूटर में लेड-एसिड बैटरी (7-8 घंटे चार्जिंग टाइम) या रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी (3 घंटे चार्जिंग टाइम के साथ) का ऑप्शन है। B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीनों वेरियंट की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। B8 के टॉप मॉडल में नेविगेशन असिस्ट, लाइव ट्रैकिंग, जिओ-फेंसिंग, राइड मैट्रिक्स और रिमोट डायग्नोस्टिक्स जैसे फीचर्स हैं। BGauss का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लेड-एसिड मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 78 किलोमीटर तक और लिथियम-आयन मॉडल 70 किलोमीटर तक चलेगा। राइडिंग मोड और फीचर्स BGauss के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में लो, मिड और हाई नाम से तीन राइडिंग हैं। A2 स्कूटर तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें ब्लू, ग्लेशियर आइस और वाइट शामिल हैं। वहीं, B8 स्कूटर रेड, ब्लू, ग्रे और वाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एलईडी इंस्ट्रूमेंट पैनल, डेटाइम रनिंग लाइट्स, कीलेस स्टार्ट, रिवर्स असिस्ट, साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रलाइज्ड सीट लॉक, यूएसबी चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म और एंटी-थेफ्ट मोटर लॉकिंग जैसे फीचर मिलेंगे। चुनिंदा शहरों में बुकिंग बता दें कि BGauss A2 और B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग अभी बेंगलुरु, चेन्नै, हैदराबाद और पनवेल के लिए शुरू हुई है। स्कूटर्स की डिलिवरी अगस्त में शुरू होगी।

No comments:

Post a Comment