Thursday, July 9, 2020

रॉयल एनफील्ड क्लासिक की टक्कर में धांसू बाइक, जानें दाम July 09, 2020 at 12:08AM

नई दिल्लीBenelli ने गुरुवार को BS6 Imperiale 400 बाइक लॉन्च कर दी। यह कंपनी की पहली बीएस6 कम्प्लायंट मोटरसाइकल है। की कीमत 1.99 लाख रुपये है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले अपडेटेड बाइक का दाम 20 हजार रुपये ज्यादा है। कंपनी ने कहा है कि कीमत इतना ज्यादा इजाफा इसके इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने की लागत और करेंसी एक्सचेंज रेट में बढ़ोतरी की वजह से हुआ है। बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट 374cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह अपडेटेड इंजन 6,000rpm पर 21hp की पावर और 3,500rpm पर 29Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट बीएस4 इंजन के बराबर ही है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 5,500rpm पर 21hp की पावर और 4,500rpm पर 29Nm टॉर्क जेनरेट करता था। अक्टूबर 2019 में हुई थी लॉन्च इम्पीरियल 400 को भारतीय बाजार में पहली बार अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया गया था। तब इसकी कीमत 1.69 लाख रुपये थी। कंपनी ने इसे मॉडर्न-क्लासिक बाइक कहा था। बेनेली ने इसे रॉयल एनफील्ड की पॉप्युलर बाइक क्लासिक 350 की टक्कर में इंडियन मार्केट में उतारा था। अब क्लासिक 350 से करीब 32 हजार रुपये महंगी भारत में लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत क्लासिक 350 के मुकाबले प्रतिस्पर्धी थी। हालांकि, अब नई कीमत के हिसाब से यह ड्यूल-चैनल एबीएस वाली क्लासिक 350 से करीब 32 हजार रुपये महंगी है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1.67 लाख रुपये है। 6 हजार रुपये में कर सकते हैं बुकबीएस6 इम्पीरियल 400 के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। 6 हजार रुपये में इस बाइक को बुक किया जा सकता है। बाइक की डिलिवरी अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगी। यह मोटरसाइकल 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर वॉरंटी के साथ बाजार में उतारी गई है।

No comments:

Post a Comment