Tuesday, June 16, 2020

जल्द आ रही MG हेक्टर प्लस, प्रॉडक्शन शुरू June 16, 2020 at 04:23AM

नई दिल्ली जुलाई में लॉन्च होगी। यह 5-सीट वाली Hector एसयूवी का 6/7-सीटर वर्जन है। मार्केट में इसकी टक्कर Mahindra XUV500 और Tata Gravitas जैसी एसयूवी से होगी। एमजी मोटर इंडिया ने मंगलवार (16 जून) से का प्रॉडक्शन शुरू कर दिया। इसे गुजरात के हलोल में स्थित कंपनी के प्लांट में बनाया जा रहा है। प्लस की कीमत 5-सीटर हेक्टर से करीब 1 लाख रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। हेक्टर प्लस को इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसमें तीन लाइन में सीट्स होंगी, जिनमें दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स मिलेंगी। 5-सीटर हेक्टर से अलग लुक देने के लिए इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें नए हेडलैम्प, नई ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर, नए स्किड प्लेट्स और नए डिजाइन का रियर टेलगेट शामिल हैं। फीचर्स हेक्टर के मुकाबले हेक्टर प्लस की लंबाई 40mm ज्यादा है, जिससे इसमें ज्यादा कैबिन स्पेस मिलेगा। एमजी की इस नई एसयूवी में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, इन्फिनिटी साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऐम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। इंजन हेक्टर प्लस में 5-सीटर हेक्टर एसयूवी वाले इंजन होंगे। इनमें 170bhp पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन, 143bhp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड होगा। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलेगा।

No comments:

Post a Comment