Monday, June 8, 2020

बजाज की क्रूजर बाइक्स हुईं महंगी, जानें नए दाम June 08, 2020 at 01:14AM

नई दिल्लीBajaj Auto की क्रूजर बाइक्स Avenger महंगी हो गई हैं। अवेंजर रेंज के तहत दो मोटरसाइकल Avenger Street 160 और Avenger Cruise 220 उपलब्ध हैं। कंपनी ने इनकी कीमत में क्रमश: 1,216 रुपये और 2,500 रुपये का इजाफा किया है। अब अवेंजर स्ट्रीट का दाम 94,893 रुपये, जबकि अवेंजर क्रूज का दाम 119,174 रुपये हो गया है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। बजाज ऑटो ने अप्रैल में बीएस6 कम्प्लायंट अवेंजर रेंज लॉन्च की थी। तब अवेंजर स्ट्रीट की कीमत 93,677 रुपये, जबकि अवेंजर क्रूज मोटरसाइकल की कीमत 116,674 रुपये थी। अवेंजर स्ट्रीट 160 में 160cc सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 14.8 bhp की पावर और 13.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। अवेंजर क्रूज 220 बाइक में 220cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 18.7 bhp की पावर और 17.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों बाइक के इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं। कीमत में बढ़ोतरी के अलावा बाइक्स की डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अवेंजर क्रूज 220 में क्रोम फिनिश और लंबी विंडस्क्रीन मिलती है। वहीं, अवेंजर स्ट्रीट 160 में क्रोम की जगह ब्लैक फिनिश दी गई है और इसमें विंडस्क्रीन नहीं है। दोनों बाइक सिंगल चैनल एबीएस से लैस हैं। इन दोनों क्रूजर बाइक्स के फ्रंट में 280 mm डिस्क और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो दोनों अवेंजर में चौड़े रियर टायर और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स मिलती हैं। अवेंजर स्ट्रीट 160 में ब्लैक कलर के अलॉय वील्ज हैं, जबकि अवेंजर क्रूज 220 में क्लासिक स्पोक वील्ज हैं। दोनों बाइक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। ग्राउंड क्लियरेंस और फ्यूल टैंक कपैसिटी बजाज की दोनों अवेंजर बाइक्स का ग्राउंड क्लियरेंस 169mm और फ्यूल टैंक कपैसिटी 13-लीटर है। अवेंजर स्ट्रीट 160 का वजन (कर्ब वेट) 156 किलोग्राम, जबकि अवेंजर क्रूज 220 का वजन (कर्ब वेट) 163 किलोग्राम है।

No comments:

Post a Comment