Monday, May 25, 2020

सुजुकी लाई छोटी स्पोर्ट्स बाइक, जानें कीमत May 25, 2020 at 07:59PM

नई दिल्ली।Suzuki ने एक नई बाइक GSX-R125 लॉन्च की है। कंपनी ने अभी इसे जापान के मार्केट में उतारा है, जहां इसकी कीमत 393,800 येन, यानी करीब 2.77 लाख रुपये है। Suzuki GSX-R125 कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे छोटी फुल-फेयर्ड मोटरसाइकल है।

सुजुकी GSX-R125 बाइक की स्टाइलिंग काफी अग्रेसिव है। इसकी स्टाइलिंग इंटरनैशनल मार्केट में उपलब्ध इससे बड़ी बाइक GSX-R150 से ली गई है। इस छोटी फुल फेयर्ड बाइक में स्लीक फुल-एलईडी हेडलैम्प, मस्क्युलर फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट्स के साथ अपस्वेप्ट टेल सेक्शन दिया गया है।

पावर की बात करें, तो सुजुकी की इस नई बाइक में 124.4 cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000 rpm पर 14.8 bhp की पावर और 8,000 rpm पर 11.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। खास बात यह है कि बाइक का वजन (कर्ब वेट) मात्र 134 किलोग्राम है।

सुजुकी GSX-R125 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्पीड, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक और गियर पोजिशन इंडिकेटर को डिस्प्ले करता है। बाइक में की-लेस इग्निशन, ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और अलॉय वील्ज जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

जापान में सुजुकी, भारत में मिलने वाली Gixxer 250, Gixxer SF250 और Gixxer 150 बाइक्स बेचती है। अगर नई बाइक GSX-R125 की कीमत को किफायती बनाया जाए, तो यह मोटरसाइकल निश्चित रूप से भारत में भी अच्छा करने की क्षमता रखती है। हालांकि, हाल-फिलहाल सुजुकी GSX-R125 के इंडियन मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है। अगर यह भारत में लॉन्च होती है, जो मार्केट में इसकी टक्कर KTM RC 125 से होगी।


पढ़ें: ऑल्टो या क्विड, जानें ₹3 लाख से कम में कौन सी कार बेस्ट


No comments:

Post a Comment