Tuesday, May 12, 2020

टाटा की प्रीमियम कार पर पहली बार डिस्काउंट May 12, 2020 at 12:22AM

नई दिल्लीTata Motors ने इस साल जनवरी में Altroz की लॉन्चिंग के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एंट्री की। Tata Altroz की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है। यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। टाटा की इस नई प्रीमियम कार पर इस महीने मिल रहा है, जो लॉन्चिंग के बाद पहली बार है। पर मई में कंपनी 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह छूट कार के पेट्रोल और डीजल, दोनों मॉडल पर उपलब्ध है। डिस्काउंट का लाभ कंपनी के डिजिटल सेल्स प्लैटफॉर्म (ऑनलाइन बिक्री) ‘Click to Drive’ या खुले हुए कुछ चुनिंदा डीलरशिप से उठाया जा सकता है। बता दें कि लॉकडाउन प्रतिबंधों में छूट के बाद देश में कंपनी की कुछ चुनिंदा डीलरशिप खोली गई हैं। अल्ट्रॉज में बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीलज इंजन हैं। पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर का है, जो 86hp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो-डीजल इंजन है, जो 90hp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनो इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। माइलेज कंपनी का दावा है कि अल्ट्रॉज के पेट्रोल इंजन का माइलेज 19.05 किलोमीटर प्रति लीटर, जबकि डीजल इंजन का माइलेज 25.11 किलोमीटर प्रति लीटर है। सभी वेरियंट में ये सेफ्टी फीचरअल्ट्रॉज में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और Isofix चाइल्ड सीट ऐंकरेज फीचर सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड मिलते हैं। फिलहाल सेगमेंट की इकलौती बीएस6 डीजल कार टाटा अल्ट्रॉज की मार्केट में टक्कर मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज जैसी कारों से है। बीएस6 लागू होने के बाद ह्यूंदै ने फिलहाल आई20 एलीट में डीलज इंजन बंद कर दिया है और अभी यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ मौजूद है। मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा भी सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। जैज का बीएस6 मॉडल जल्द लॉन्च होने वाला है। उम्मीद है कि जैज बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आएगी। इस तरह फिलहाल टाटा अल्ट्रॉज अपने सेगमेंट की इकलौती कार है, जो बीएस6 डीजल इंजन में भी आती है। बता दें कि मई में अल्ट्रॉज पर मिल रहा डिस्काउंट शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।

No comments:

Post a Comment