Tuesday, May 5, 2020

वेस्पा लाया दो स्कूटर, जानें कीमत और खूबियां May 05, 2020 at 07:47PM

नई दिल्लीPiaggio ने भारतीय बाजार में BS6-कम्प्लायंट और SXL 149 स्कूटर्स लॉन्च किए हैं। Vespa VXL 149 की कीमत 1,22,664 रुपये और की 1,26,650 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। VXL 149 कंपनी के VXL 150 को, जबकि SXL 149 स्कूटर SXL 150 के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाजार में उतारे गए हैं। के इन दोनों स्कूटर्स में 149cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7600 rpm पर 10.32 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 10.6 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन कन्टिन्यूअस्ली वैरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) से लैस है। ये दोनों स्कूटर एमिशन को कम करने के लिए 3 कैटेलिक कन्वर्टर्स के साथ आते हैं। दोनों स्कूटर की डिजाइन पहले जैसीबीएस6 कम्प्लायंट दोनों स्कूटर की डिजाइन पहले जैसी ही है। स्कूटर्स की बॉडी पर राउंड और कर्वी लाइन्स दी गई हैं। VXL 149 राउंड हेडलैम्प और राउंड क्रोम प्लेटेड रियर व्यू मिरर्स के साथ सिग्नेचर वेस्पा डिजाइन में आता है। SXL 149 का फ्रंट ऐप्रन थोड़ा अलग है। इसमें रेक्टैंग्युलर हेडलैम्प और रेक्टैग्युलर क्रोम प्लेटेड रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। ब्रेकिंगवेस्पा के ये दोनों स्कूटर अलॉय वील्ज के साथ आते हैं। इनके फ्रंट में 200 mm वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में 140 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। दोनों स्कूटर एबीएस से लैस हैं। इंजन क्षमता कम करने से ग्राहकों को फायदाइन दोनों स्कूटर की इंजन क्षमता थोड़ी कम करने से ग्राहकों को फायदा हो सकता है। दअरसल, ऐसा माना जा रहा है कि इंजन कपैसिटी 150cc से 149cc करने ग्राहकों को फायदा पहुंचेगा, क्योंकि अब ये स्कूटर कम इंश्योरेंस ब्रैकेट में आ गए हैं।

No comments:

Post a Comment