Sunday, May 17, 2020

बलेनो, i20 या अल्ट्रॉज, जानें किसका माइलेज ज्यादा May 17, 2020 at 01:57AM

नई दिल्लीHyundai अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी में है। नई कार के मौजूदा मॉडल को रिप्लेस करेगी। न्यू-जेनरेशन आई20 की लॉन्चिंग में अभी कुछ महीने का समय है, जिसके चलते कंपनी ने इसके मौजूदा मॉडल को में अपग्रेड कर दिया है। हालांकि, BS6 Hyundai Elite i20 सिर्फ पेट्रोल-मैन्युअल में उपलब्ध है। बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ कार का माइलेज भी थोड़ा कम हो गया है। बीएस6 कम्प्लायंट के पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 18 किलोमीटर प्रति लीटर है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले कार का माइलेज 0.24 किलोमीटर प्रति लीटर कम हो गया है। इसके साथ ही ह्यूंदै एलीट आई20 और इसकी प्रतिस्पर्धी कारों के बीच माइलेज का अंतर थोड़ा और बढ़ गया है। ह्यूंदै आई20 की मार्केट में टक्कर मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रॉज और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों से है। ये चारों कारें बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आने वाले अल्ट्रॉज के पेट्रोल इंजन का माइलेज 19.05 किलोमीटर प्रति लीटर है। मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन हैं। 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ इन दोनों इंजन का माइलेज क्रमश: 21.01 किलोमीटर और 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर है। किसका माइलेज सबसे ज्यादा?माइलेज के आंकड़ों के अनुसार, बलेनो और ग्लैंजा का माइलेज सबसे ज्यादा और एक बराबर है। वहीं, बीएस6 एलीट आई20 का माइलेज सबसे कम है। बता दें कि यहां दिए गए माइलेज के आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिचर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं। बीएस6 आई20 के लाइन-अप में भी बदलावबीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा ह्यूंदै ने आई20 के लाइन-अप में भी बदलाव किए हैं। अब इसमें बेस वेरियंट Era और पेट्रोल-CVT Sportz+ और Asta(O) वेरियंट बंद कर दिए गए हैं। बीएस6 ह्यूंदै आई20 अब सिर्फ चार वेरियंट में उपलब्ध है। नई आई20 में होंगे तीन इंजन ऑप्शनन्यू-जेनरेशन ह्यूंदै आई20 को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। भारतीय बाजार में इसे इस साल दिवाली के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नई आई20 तीन इंजन ऑप्शन में आएगी, जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीलज इंजन शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment