Friday, May 22, 2020

मारुति का ऑफर: अभी खरीदें कार, बाद में दें EMI May 21, 2020 at 09:01PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से कार सेल्स में तेज गिरावट आई है। बिक्री को रफ्तार देने के लिए कार कंपनियां कई तरह की फाइनैंस स्कीम पेश कर रही हैं, ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके। अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता नई फाइनैंस स्कीम्स लेकर आई है। इनमें 'बाय नाऊ-पे लेटर' (अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें), 90 पर्सेंट तक ऑन-रोड फंडिंग और लंबे समय तक के लिए लोन समेत अन्य ऑप्शन शामिल हैं। नई फाइनैंस स्कीम्स के लिए ने प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनैंशियल कंपनियों में से एक चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी लिमिटेड (CIFCL) के साथ पार्टरनशिप की है। मारुति सुजुकी का कहना है कि इस साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों को कस्टमाइज्ड ऑटो रिटेल फाइनैंसिंग सलूशन प्रदान करना है, जिससे पर्सनल मोबिलिटी को बढ़ावा दिया जा सके। EMI के लिए 60 दिन का समय बाय नाऊ-पे लेटर स्कीम के तहत मारुति की कार खरीदने वाले ग्राहक को ईएमआई शुरू करने के लिए 60 दिन का समय मिलेगा। इसका मतलब आप अभी मारुति की कार खरीदते हैं, तो उसकी ईएमआई कार लोन मिलने की तारीख के 2 महीने बाद शुरू होगी। यह ऑफर मारुति की चुनिंदा कारों पर उपलब्ध है और 30 जून 2020 या उससे पहले लिए गए लोन पर लागू होगा। बता दें कि इससे पहले टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा भी इसी तरह की फाइनैंस स्कीम पेश कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment