Friday, May 15, 2020

देश की सबसे 'सस्ती' इलेक्ट्रिक कार eKUV100 का इंतजार हुआ लंबा May 15, 2020 at 08:15PM

नई दिल्ली। देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा नई इलेक्ट्रिक कार eKUV100 को लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि देश में कोरोना महामारी के चलते इसकी लॉन्चिंग में बदलाव किया है। माना जा रहा था कि इस कार को 2020 के आखिरी तक लाया जाएगा। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब यह कार 2021 में आएगी। महिंद्रा ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाया था। कंपनी ने इस कार की कीमत का भी ऐलान किया था। इसकी कीमत 8.25 लाख (एक्स शोरूम इंडिया) रुपए रखी गई है। इस कीमत पर फिलहाल यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। चार्ज होकर पूरा करेगी 150 KM का सफर पावर की बात करें तो इस मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी में 40 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 53bhp पावर और 120Nm टॉर्क जेनरेट करती है। ईकेयूवी100 में 15.9kWh बैटरी पैक दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज पर 130-150 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी। स्टैंडर्ड चार्जर से 5 घंटे 45 मिनट में इसे फुल चार्ज किया जा सकता है। फास्ट चार्जर से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 55 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी eKUV 300 इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करेगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा की Nexon EV से रहेगा। यह मेड इन इंडिया MESMA (महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल मॉड्यूलर आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर बनने वाली कंपनी की पहली कार है।

No comments:

Post a Comment