Saturday, May 16, 2020

मारुति सुजुकी इग्निस का बड़ा धमाका, बुकिंग 50,000 पार May 16, 2020 at 03:01AM

नई दिल्ली 2020 मारुति सुजुकी इग्निस फेसलिफ्ट (2020 ) को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के मार्केटिंग ऐंड सेल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि इग्निस के लिए अब तक 50 हजार से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। यह कार सिग्मा, डेल्टा, जीटा और अल्फा वेरियंट्स में उपलब्ध है। कार की शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये से 7.20 लाख रुपये के बीच है। नया मॉडल पुराने की तुलना में 6,000 रुपये महंगा है। ऑटो एक्सपो में आई थी नजर कंपनी ने नई इग्निस को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। नई Maruti Ignis सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही नई इग्निस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं। डिजाइन में हुए बदलाव की बात करें, तो नई इग्निस का ओवरऑल प्रोफाइल पुराने मॉडल की तरह ही है। हालांकि, कार को फ्रेश लुक देने के लिए फ्रंट में नई क्रोम ग्रिल और फॉक्स स्कफ प्लेट्स के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। इग्निस के पुराने मॉडल के मुकाबले नए मॉडल में अलग फॉग लैम्प केसिंग और वर्टिकल रिफ्लेक्टर शामिल किए गए हैं। इसके अलावा मारुति सुजुकी ने ग्राउंड क्लियरेंस बढ़ाने के साथ कार में रियर स्पॉइलर और रूफ रेल्स भी दिए हैं। शानदार है इंटीरियर नई इग्निस के इंटीरियर का लेआउट और इसकी डिजाइन पुराने मॉडल की तरह ही है। हालांकि, इसमें 7-इंच टचस्क्रीन के साथ मारुति का नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम वॉइस कमांड रिकग्निशन और ऑन-बोर्ड नेविगेशन के साथ आता है। इसके अलावा नई इग्निस में सुजुकी का एस-कनेक्ट कनेक्टिविटी सुइट भी दिया गया है, जो ऑप्शनल है। पावर और सेफ्टी फीचर्स मारुति इग्निस फेसलिफ्ट में स्विफ्ट और बलेनो में मिलने वाला बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। सेफ्टी के लिए मारुति इग्निस में ड्यूल-एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment