Monday, May 4, 2020

महिंद्रा की 4 कारें हुईं बंद, जानें क्या है वजह May 04, 2020 at 04:34AM

नई दिल्ली एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ ही भारतीय बाजार में कई गाड़ियां बंद हो गईं। देश की दिग्गज एसयूवी निर्माता ऐंड महिंद्रा ने अपने पॉप्युलर मॉडल्स को नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है। वहीं, कुछ डीजल मॉडल्स को कंपनी ने बंद कर दिया है। इनमें , , और शामिल हैं, यानी महिंद्रा की इन कारों को अब नहीं खरीद पाएंगे। महिंद्रा वेरिटो और वेरिटो वाइब 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आते थे। यह इंजन 65PS का पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करता था। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। वेरिटो की कीमत 7.48 लाख से 8.87 लाख रुपये के बीच और वेरिटो वाइब की कीमत 6.58 लाख से 7.52 लाख रुपये के बीच थी। Mahindra Xylo में 2.2-लीटर mHawk और 2.5-लीटर mDI CRDe डीजल इंजन के ऑप्शन थे। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया था। 2.2-लीटर इंजन 120PS का पावर और 280Nm टॉर्क, जबकि 2.5-लीटर इंजन 95PS का पावर और 218Nm टॉर्क जेनरेट करता था। महिंद्रा की इस एमपीवी की कीमत 9.17 लाख से 12 लाख रुपये के बीच थी। 2016 में लॉन्च हुई NuvoSport भी बंद महिंद्रा ने साल 2016 में लॉन्च हुई NuvoSport भी बंद कर दी है। इसमें 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर mHawk डीजल इंजन दिया गया था। यह इंजन 100PS का पावर और 240Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया था। आने वाली है एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के फ्यूचर प्लान की बात करें, तो कंपनी भारतीय बाजार में एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज लाने वाली है, जिसमें स्टैंडर्ड एक्सयूवी300 से ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज लॉकडाउन के बाद लॉन्च होगी। इसके अलावा कंपनी अपनी 4 पॉप्युलर एसयूवी के न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने वाली है। इनमें स्कॉर्पियो, एक्सयूवी500, थार और बोलेरो शामिल हैं। इन चारों एसयूवी के न्यू-जेनरेशन मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव होंगे। साथ ही इनमें नया इंजन भी मिलेगा।

No comments:

Post a Comment