नई दिल्ली अपनी गाड़ियों को नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर रहा है। हाल में कंपनी ने , , और पेश की हैं। अब कंपनी अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Alturas G4 का बीएस6 मॉडल लाने वाली है। जल्द लॉन्च होगी। कंपनी ने ऑफिशल वेबसाइट पर 'कमिंग सून' टैगलाइट के साथ टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है। महिंद्रा अल्टूरस जी4 में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 181PS का पावर और 420Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है, जो मर्सेडीज-बेंज से लिया गया है। बीएस6 मॉडल में भी यही इंजन मिलने की उम्मीद है। बीएस6 अल्टूरस जी4 एसयूवी में अपग्रेडेड इंजन के अलावा नए स्टाइल के ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज मिलने की उम्मीद है। नए मॉडल की डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। हालांकि, फ्रेश लुक देने के लिए अपडेटेड मॉडल में बड़ी ग्रिल और रिवाइज्ड बंपर जैसे हल्के चेंज किए जा सकते हैं। इंटीरियर अपडेटेड महिंद्रा अल्टूरस जी4 के इंटीरियर में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। एसयूवी में बीएस4 मॉडल की तरह ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कलर एमआईडी, वेंटिलेटेड सीट्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। सेफ्टी सेफ्टी की बात करें, तो महिंद्रा की इस प्रीमियम एसयूवी में 9-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं। कीमत बीएस6 कम्प्लायंट अल्टूरस जी4 की कीमत 28-31 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्ड एंडेवर जैसी एसयूवी से होगी।
No comments:
Post a Comment