Saturday, April 18, 2020

कोराना: MG Gloster के लॉन्च में बदलाव नहीं, जानें कब होगी भारत में एंट्री April 18, 2020 at 01:11AM

नई दिल्ली MG ने पिछले साल भारत में साथ एंट्री की थी। फिर कंपनी ने हाल ही में अपनी दूसरी कार MG ZS EV लॉन्च की थी। अब कंपनी की तीसरी कार भी भारत में लॉन्च होने वाली है। Autocar की एक रिपोर्ट के मुताबिक एमजी ग्लॉस्टर के लॉन्च में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोरोना आउटब्रेक के चलते कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने लॉन्च टाल रहे हैं वहीं MG ने यह कंफर्म कर दिया है Gloster का लॉन्च भारत तय समय पर यानी दिवाली से पहले फेस्टिवल सीजन में होगा। इन कारों से होगी टक्कर Gloster तीन लाइन सीट्स वाली फुल साइज एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर , और जैसी एसयूवी से होगी। कार में है प्रीमियम इंटीरियर ग्लॉस्टर का इंटीरियर काफी प्रीमियम होगा। इसमें लेदर अपहोस्ट्री मिलेंगी। कैबिन में प्रीमियम और सॉफ्ट-टच मटीरियल का अधिक इस्तेमाल देखने को मिलेगा। एसयूवी में ऐम्बिएंट लाइटिंग, 3-जोन ऑटोमैटिक एसी, 8-इंच मल्टी-इन्फर्मेशन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, पैनोरमिक सनरूफ और 12.3-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। एमजी अपनी इस प्रीमियम एसयूवी के साथ ग्राहकों को पर्सनलाइजेशन के कई ऑप्शन भी देगा। 6 सीटर हेक्टर का भी इंतजार कंपनी भारत में Hector का 6 सीटर वर्जन लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। मौजूदा समय में हेक्टर 5 सीट वाली एसयूवी है। यह 4 वेरियंट- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। इनमें स्टाइल हेक्टर का बेस वेरियंट, जबकि शार्प टॉप वेरियंट है। एसयूवी के फ्रंट में स्लीक क्रोम सराउंडिंग्स के साथ ब्लैक ग्रिल दी गई है, जो इसके लुक को शानदार बनाती है। इसका फ्रंट नए तरीके से डिजाइन किया गया है। हेक्टर के हेडलैम्प बंपर में लगे हैं और डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) ठीक ऊपर दी गई हैं। साइड से एसयूवी काफी भारी दिखती है। पीछे की तरफ से यह काफी कर्व दिखती है और शानदार विंड स्क्रीन रियर लुक को बेहतरीन बनाती है। स्पॉइलर के नीचे ग्लॉस-ब्लैक प्लास्टिक पिलर से इसका रियर और साइड लुक और शानदार हो जाता है।

No comments:

Post a Comment