Monday, April 20, 2020

नए अवतार में आ रही धांसू अडवेंचर बाइक April 19, 2020 at 11:49PM

नई दिल्ली अपनी अडवेंचर टूरर बाइक का बीएस6 मॉडल ला रही है। कंपनी ने ऑफिशल वेबसाइट पर BS6 की टीजर तस्वीर जारी की है। अपडेटेड बाइक की लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जल्द इसे बाजार में उतार दिया जाएगा। टीजर के अलावा मोटरसाइकल इंडिया ने बीएस6 कम्प्लायंट V-Strom 650 XT के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। यह अडवेंचर टूरर बाइक 645cc, पैरलल-ट्विन इंजन के साथ आएगी, जो बीएस6 कम्प्लायंट होगा। कंपनी रिवाइज्ड पावर फिगर के लिए इंजन में हल्का बदलाव कर सकती है। बीएस4 वर्जन में 645cc, लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन इंजन दिया गया था, जो 70 bhp का पावर और 62 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्स नई सुजुकी V-Strom 650 XT के कुछ फीचर बीएस4 वर्जन से लिए जाने की उम्मीद है। इनमें एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अजस्टेबल विंड स्क्रीन, लेवल-3 ट्रैक्शन कंट्रोल, ईजी स्टार्ट सिस्टम और लो आरपीएम असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं। पढ़ें: सस्पेंशन और ब्रेकिंगअपडेटेड सुजुकी V-Strom 650 XT में पुराने मॉडल की तरह फ्रंट में 43mm अजस्टेबल टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-अजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन होंगे। बाइक के फ्रंट में 310mm ड्यूल-डिस्क और रियर में 260mm डिस्क ब्रेक मिलेंगे। यह अडवेंचर टूरर बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस होगी। कलर ऑप्शन भी पुराने मॉडल की तरह रहने की उम्मीद है, जिनमें चैम्पियन येलो और पर्ल वाइट ग्लेशियर शामिल हैं। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment