
नई दिल्ली की नई कार अब आप घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए ‘’ ऑनलाइन सेल्स सर्विस लॉन्च की है। इस प्लैटफॉर्म को की 500 से ज्यादा डीलरशिप से जोड़ा गया है। यह पूरी तरह ऑनलाइन कार खरीदने (एंड-टू-एंड ऑलाइन कार परचेज) की सुविधा है। '' देश में अपनी तरह का पहला ऑनलाइन कार सेल्स प्लैटफॉर्म है। ह्यूंदै ने जनवरी में 'क्लिक टु बाय' सर्विस को पायलट फेज में शुरू किया था। तब कंपनी ने इससे सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के कुछ डीलर्स को जोड़ा था। अब देश भर में यह सुविधा देने के लिए ह्यूंदै ने इसका दायरा बढ़ाकर 500 से ज्यादा डीलरशिप तक कर दिया है। क्लिक टु बाय वेबसाइट पर नई क्रेटा और नई वरना समेत ह्यूंदै की सभी कारें उपलब्ध हैं। यह सर्विस देश भर में ह्यूंदै के डीलर्स के लिए एक अतिरिक्त सेल्स चैनल है। यह चैनल ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी की डीलरशिप के साथ रियल टाइम में कनेक्ट रहता है। क्या है तरीका? ह्यूंदै की नई कार को ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको सबसे पहले ‘Click to Buy’ वेबसाइट पर जाना होगा, जहां एक सामान्य रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी पसंद की कार और एक्सटीरियर-इंटीरियर कलर चुन सकते हैं। क्लिक टु बाय सर्विस ग्राहकों को फाइनैंसिंग ऑप्शन के विकल्प भी ऑफर करता है। मौजूद बैंक ग्राहक, जिनके पास अपने संबंधित बैंक से प्री-अप्रूव्ड लोन है, वे जल्द लोन अप्रूवल पा सकते हैं। डिलिवरी के दो विकल्प ऑनलाइन कार खरीदने के दौरान ग्राहक के पास एक पर्सनल असिस्टेंट का विकल्प होगा। ग्राहक खरीदारी के दौरान किसी भी स्तर पर अलॉट किए गए पर्सनल असिस्टेंट से संपर्क कर सकता है। ऑनलाइन कार खरीदने के बाद ग्राहक के पास डिलिवरी के दो ऑप्शन होंगे। वह चाहे तो डीलरशिप पर जाकर कार ले सकता है, या कार की होम डिलिवरी मंगा सकता है। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment