Tuesday, March 10, 2020

KTM की पावरफुल बाइक पर बंपर डिस्काउंट March 09, 2020 at 10:02PM

नई दिल्ली की परफॉर्मेंस नेकेड बाइक पर बंपर मिल रहा है। सितंबर में यह बाइक भारतीय बाजार में 8.64 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च की गई थी। अब BS4 स्टॉक को खत्म करने के लिए कंपनी के डीलर इस पर करीब 3 लाख तक की भारी छूट दे रहे हैं, क्योंकि अप्रैल से सिर्फ BS6 वीइकल्स बिकेंगे। डीलरशिप और शहर के आधार पर डिस्काउंट की राशि अलग-अलग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में कुछ डीलर को 7.3 लाख की ऑन-रोड कीमत में बेच रहे हैं, जिसमें इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है। इसका मतलब बाइक पर 2.6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है। बेंगलुरु में के डीलर इस बाइक को 7.73 लाख रुपये की ऑन-रोड कीमत में बेच रहे हैं। पहले यह 10.71 लाख रुपये की ऑन-रोड कीमत में उपलब्ध थी। इस हिसाब से बेंगलुरु में यह करीब 3 लाख रुपये सस्ती मिल रही है। गोवा में भी कंपनी के डीलर्स केटीएम 790 ड्यूक पर 2.5 लाख से 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। केटीएम ने लॉन्चिंग के समय 100 यूनिट 790 Duke बाइक इम्पोर्ट की थी। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत को काफी ज्यादा माना गया था। खासकर केटीएम के उन मालिकों को दाम अधिक लगा, जो केटीएम 390 ड्यूक से अपनी बाइक को अपग्रेड करना चाह रहे थे। अब ऐसे ग्राहकों के पास इसे किफायती कीमत में खरीदने का मौका है। हालांकि, इम्पोर्ट की गई 100 यूनिट में से अब बहुत कम बाइक स्टॉक में बची हैं। ऐसे में खरीदारों के पास सीमित समय है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द केटीएम 790 ड्यूक का बीएस6 मॉडल लॉन्च करेगी। इंजन और सस्पेंशन 790 ड्यूक में 799cc, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 105hp का पावर और 86Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में 43mm, नॉन-अजस्टेबल USD फोर्क और प्री-लोड मोनोशॉक सस्पेंशन से दिए गए हैं। पढ़ें: फीचर्स केटीएम की इस पावरफुल नेकेड बाइक में फुल-टीएफटी डिस्प्ले, बॉश कॉर्नरिंग एबीएस, लीन-ऐंगल सेंसिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स हैं। बाइक में 4 राइडिंग मोड और 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। फ्रंट में 300 mm ड्यूल डिस्क और रियर में 240 सिंगल डिस्क ब्रेक हैं। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment