Sunday, March 1, 2020

2020 Hyundai Creta की बुकिंग शुरू March 01, 2020 at 08:45PM

नई दिल्ली साल 2020 में कई कंपनियों की ओर से नए कार मॉडल्स लॉन्च होने वाले हैं और अब 2020 Hyundai Creta की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। सिलेक्टेड डीलरशिप्स ब्रैंड न्यू क्रेटा की प्री-बुकिंग ले रही हैं और भारत में इसका ऑफिशल लॉन्च 17 मार्च को होना है। लॉन्च से पहले ही इस वीइकल को 21,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है, जो रिफंडेबल अमाउंट है। साउथ कोरिया की कार मेकर कंपनी ने भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। इसकी कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच हो सकती है। लॉन्च से पहले ही क्रेटा के वेरियंट और माइलेज से जुड़े डीटेल्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। ह्यूंदै की इस एसयूवी के सेकेंड जेनरेशन मॉडल को चार वेरियंट्स E, EX, S, SX और SX(O) में उतारा जाएगा। इस एसयूवी में तीन इंजन और 10 कलर ऑप्शंस बायर्स को दिए जाएंगे। 17 इंच डायमंड कट अलॉय वील्स, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो होल्ड फंक्शन वाले इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स टॉप एंड SX(O) मॉडल में ऑफर किए जाएंगे। मिलेंगे स्टैंडर्ड फीचर साथ ही स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे- प्रॉजेक्टर हेडलैंप्स, ब्लैक रेडियेटर ग्रिल, ड्यूल-टोन बंपर, सिल्वर B-C पिलर गार्निश, 3.5 इंच का मोनो टीएफटी मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, D-कट स्टीयरिंग विद टिल्ट अजस्टमेंट, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट लॉकिंग, रियर एसी वेंट्स, पावर अजस्टेबल ORVMs, लेन चेंज इंडिकेटर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS विद EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स और हाई स्पीड अलर्ट भी नई क्रेटा में दिए जा रहे हैं। 2020 Hyundai Creta दरअसल Kia Seltos को टक्कर देगी। इतना होगा माइलेज नई क्रेटा सेल्टोस के मुकाबले बेहतर दिखती है क्योंकि यह ज्यादा फ्यूल एफिशियंट होगी। 2020 क्रेटा में 1.5L पेट्रोल, 1.5L डीजल और 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन्स 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ मिलेंगे। माइलेज फिगर की बात करें तो 1.5L पेट्रोल और डीजल वेरियंट्स 16.8kmpl का माइलेज देंगे। वहीं दूसरी ओर Kia Seltos 1.5L पेट्रोल और डीजल वेरियंट्स के साथ 16.5kmpl का माइलेज ऑफर करती है।

No comments:

Post a Comment