Thursday, March 5, 2020

1084cc इंजन के साथ आई नई Africa Twin Adventure Sports, जानें कीमत March 05, 2020 at 12:10AM

नई दिल्ली होंडा () ने नई 2020 अफ्रीका ट्विन अडवेंचर स्पोर्ट्स ( Adventure Sports) मोटरसाइकल भारत में लॉन्च कर दी है। भारत में इस बाइक को 15.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन वेरियंट की है। DCT वेरियंट की कीमत 16.10 लाख रुपये रखी गई है। अफ्रीका ट्विन लाइनअप में दो वेरियंट उपलब्ध है पर भारत में अभी इस बाइक का अडवेंचर स्पोर्ट्स वेरियंट ही उपलब्ध है। पहले से ज्यादा दमदार है नई अफ्रीका ट्विन नई अफ्रीका ट्विन को पहले से ज्यादा दमदार इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इस बाइक में अब 1084cc का इंजन दिया गया है जो 100hp पावर और 105Nm टॉर्क जनरेट करता है। पुराने मॉडल से 5KG हल्की है नई अफ्रीका ट्विन होंडा अफ्रीका ट्विन का नया मॉडल पुराने की तुलना में 5KG हल्की है। नई अफ्रीका ट्विन पहले की तरह ही दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड DCT यूनिट में उपलब्ध है। बाइक में हैं 4 राइडिंग मोड नई अफ्रीका ट्विन में 4 राइडिंग मोड दिए गए हैं। यह बाइक टूर, अर्बन, ग्रैवल और ऑफ रोड मोड के साथ आती है। बाइक में इसके अलावा दो अतिरिक्त राइडिंग मोड भी मिलेंगे। बात करें फ्यूल टैंक की तो बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 24.8 लीटर है। इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज की बात करें तो में होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) है, जो अब नई 6 एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट से पावर्ड है। बाइक में व्हीली कंट्रोल के तीन लेवल, HSTC के 7 लेवल और इलेक्ट्रॉनिक इंजन ब्रेकिंग के तीन लेवल से लैस है।

No comments:

Post a Comment