Wednesday, February 26, 2020

टोयोटा लाया नई कार, जानें कीमत और खूबियां February 25, 2020 at 10:03PM

नई दिल्लीToyota ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी MPV (मल्टी परपज वीइकल) Vellfire लॉन्च कर दी है। की कीमत 79.50 लाख रुपये है। इंडियन मार्केट में इस लग्जरी एमपीवी की टक्कर Mercedes-Benz V-Class से होगी। पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन में आई है। यह सिर्फ एक वेरियंट में बाजार में उतारी गई है, जो शानदार फीचर्स से लैस है। टोयोटा वेलफायर में 2.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 4700 rpm पर 87 bhp का पावर और 2800 से 4000 rpm पर 198 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 105kW और 50kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक और पेट्रोल इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 196 bhp है। यह हाइब्रिड इंजन e-CVT गियरबॉक्स से लैस है। इंटीरियर वेलफायर, टोयोटा की फ्लैगशिप एमपीवी है। यह इंटरनैशनल मार्केट में पहले से बेची जाती है। इसके अंदर तीन लाइन में सीट्स दी गई हैं, जिनमें सबसे ज्यादा फोकस दूसरी लाइन की सीट्स पर है। दूसरी लाइन में रेक्लाइनिंग फंक्शन और इलेक्टॉनिक फुटरेस्ट के साथ दो कैप्टन सीट्स हैं। ये सीट्स वेंटिलेटड हैं। दूसरी लाइन की इन दोनों सीट को काफी हद तक एक फ्लैट-बेड की तरह बनाया जा सकता है। टोयोटा वेलफायर में पीछे की सीट्स पर बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए रूफ माउंटेड 13-इंच रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इस शानदार एमपीवी में 17-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, ड्यूल सनरूफ, रूफ लाइटिंग के लिए 16 कलर ऑप्शन और 3-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर हैं। वेलफायर के अंदर फोल्ड होने वाले टेबल और कपहोल्डर भी दिए गए हैं। बढ़ी एमपीवीवेलफायर काफी बड़ी और भारीभरकम दिखने वाली एमपीवी है। इसकी लंबाई 4935 mm, चौड़ाई 1850 mm और ऊंचाई 1895 mm है। इसका वीलबेस 3000 mm है, जिसके चलते इसके अंदर काफी जगह मिलती है। वेलफायर बॉक्सी डिजाइन वाली एमपीवी है, जिसे साधारण लाइन्स दी गई हैं। पढ़ें: फीचर्स टोयोटा की इस लग्जरी एमपीवी में कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललाइट्स और क्रोम फिनिश 17-इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर हैं। सेफ्टी के लिए 7-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर और पार्किंग असिस्ट समेत अन्य फीचर दिए गए हैं। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment