Saturday, February 15, 2020

हीरो लाया स्प्लेंडर का नया अवतार, बढ़ी कीमत February 14, 2020 at 11:13PM

नई दिल्ली ने अपनी पॉप्युलर मोटरसाइकल Splendor Plus का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। साथ ही कंपनी ने Destini 125 और Maestro Edge 125 स्कूटर्स को भी बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले तीनों अपडेटेड टू-वीलर्स की कीमत बढ़ गई है। Hero Splendor Plus की कीमत 59,600 रुपये, Hero Destini 125 BS6 की 64,310 रुपये और Maestro Edge 125 BS6 की कीमत 67,950 रुपये है। कितनी बढ़ी कीमत? बीएस4 मॉडल के हिसाब से देखें, तो बीएस6 स्प्लेंडर की कीमत 7,100 रुपये तक बढ़ गई है। वहीं, के दाम में 8,280 रुपये तक और के दाम में 7,410 रुपये तक का इजाफा हुआ है। बीएस6 की स्टाइलिंग बीएस6 हीरो स्प्लेंडर की स्टाइलिंग बीएस4 मॉडल की तरह ही है। हालांकि, बाइक नए डेकल्स और नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में आई है। इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर इंजन चेक लाइट भी दी गई है। बीएस6 स्प्लेंडर प्लस तीन वेरियंट- अलॉय वील के साथ किक, अलाय वील के साथ सेल्फ और i3S व अलॉय वील के साथ सेल्फ में उपलब्ध है। स्प्लेंडर प्लस का पावर स्प्लेंडर प्लस में एक्ससेंस टेक्नॉलजी और फ्यूल-इंजेक्शन के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 100cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8000 rpm पर 7.91 bhp का पावर और 6000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 में इंजन का पावर थोड़ा कम हो गया है। बीएस4 में इस इंजन का पावर 8.24 bhp है। स्कूटर में क्या हुए बदलाव? बीएस6 हीरो डेस्टिनी स्कूटर में अब नए सिग्नेचर एलईडी डीआरएल, क्रोम 3डी लोगो और नया मैट ग्रे सिल्वर कलर ऑप्शन दिया गया है। बीएस6 माएस्ट्रो एज की डिजाइनिंग पहले जैसी ही है। हालांकि, इसमें नई प्रिज्मेटिक पर्पल पेंट टेक्नॉलजी दी गई है, जिससे अलग लाइट में इसका पेंट शेड बदल जाता है। पढ़ें: अब ज्यादा माइलेज डेस्टिनी 125 और माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर्स में एक्ससेंस टेक्नॉलजी और फ्यूल-इंजेक्शन के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 125cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 rpm पर 9 bhp का पावर और 5500 rpm पर 10.4 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 मॉडल में 11 पर्सेंट ज्यादा माइलेज 10 पर्सेंट फास्ट अक्सेलरेशन मिलेगा। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment