Thursday, February 6, 2020

मर्सेडीज की नई कार: किचन, बेड जैसी खूबियां February 05, 2020 at 09:42PM

नई दिल्ली गुरुवार को में लॉन्च हो गई। यह शानदार एमपीवी दो वेरियंट में बाजार में उतारी गई। V-Class Marco Polo Horizon की कीमत 1.38 करोड़ रुपये, जबकि V-Class Marco Polo की कीमत 1.46 करोड़ रुपये है। मर्सेडीज की इस शानदार मल्टी परपज वीइकल में फ्रिज, किचन, बेड समेत कई बेहतरीन खूबियां हैं। इस लग्जरी एमपीवी की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। मर्सेडीज-बेंज की इस नई एमपीवी में 1950 cc का डीजल इंजन है। यह इंजन 163 hp का पावर और 380 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको कमांड इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग वील, एमआईडी यूनिट के साथ बड़ा ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अटेंशन असिस्ट, हेडलाइट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऐक्टिव पार्किंग असिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। खूबियां मर्सेडीज की इस प्रीमियम एमपीवी में आपको अपने बेडरूम और किचन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस लग्जरी एमपीवी में चार लोगों को सोने के लिए बर्थ, किचन, दो गैस बर्नर, सिंक, फ्रिज, फोल्डिंग टेबल, फ्रेश वॉटर और वेस्ट वॉटर टैंक, कप बोर्ड में कई स्टोरेज ऑप्शन, ड्रावर और रूफ स्टोरेज बॉक्स जैसी खूबियां इसे शानदार बनाती हैं। यह देश की पहली कमर्शली लॉन्च की गई लग्जरी कैम्पर वीइकल है।

No comments:

Post a Comment