नई दिल्ली ने बीएस6 कम्प्लायंट Ertiga S-CNG लॉन्च कर दी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.95 लाख रुपये है। को पिछले साल जुलाई में बाजार में उतारा गया था, अब इसे BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। बीएस4 के मुकाबले की कीमत करीब 7 हजार रुपये ज्यादा है। बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा ने इसमें कोई और बदलाव नहीं किया है। अर्टिगा में सीएनजी का ऑप्शन सिर्फ एक वेरियंट VXi में मिलता है। इसमें सिर्फ पेट्रोल इंजन में आने वाली अर्टिगा VXi वाले सभी फीचर मिलते हैं। अर्टिगा CNG का पावर मारुति अर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। सीएनजी से चलने पर यह इंजन 92hp का पावर और 122Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, पेट्रोल से चलने पर यह 103hp का पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ का माइलेज हल्का कम हो गया है। बीएस4 वर्जन में अर्टिगा सीएनजी का माइलेज 26.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम था, जो बीएस6 में 26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम हो गया। पढ़ें: जल्द लॉन्च होगी एस-प्रेसो CNG मारुति ने करीब 9 साल पहले अर्टिगा एमपीवी भारत में लॉन्च की थी। शुक्रवार को नई अर्टिगा सीएनजी की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने बताया कि वह अब तक 5.28 लाख से ज्यादा अर्टिगा बेच चुकी है। दूसरी ओर, कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में एस-प्रेसो के सीएनजी वेरियंट को प्रदर्शित किया है, जिसे जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment