Sunday, February 16, 2020

टाटा की BS4 कारों पर मिल रहा 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट February 16, 2020 at 12:06AM

नई दिल्ली भारत में नए BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने में ज्यादा समय नहीं है। 1 अप्रैल से भारत में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। सभी बड़े कार निर्माता अपने मॉडल्स को BS6 इंजन के साथ मार्केट में उतार रहे हैं। BS6 मॉडल्स बाजार में आने से ग्राहकों को पुराने मॉडल्स को डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिलता है। BS6 मॉडल्स की एंट्री के बाद कंपनियां अपने BS4 स्टॉक को क्लियर करने के लिए BS4 मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इस दौरान टाटा हैरियर से लेकर टाटा नेक्सॉन तक कारों पर 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। टाटा टियागो कंपनी की इस एंट्री लेवल कार के BS4 डीजल मॉडल पर 50,000 और पेट्रोल मॉडल पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस डिस्काउंट में कॉर्पोरेट डिस्काउंट, कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल हैं। टाटा टिगोर इस कार के BS4 मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कार के डीजल वेरियंट पर 70,000 तक और पेट्रोल वेरियंट पर अधिकतम 60,000 तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। टाटा बोल्ट टाटा की इस कार पर डीलरशिप्स 80,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। भारत में 1 अप्रैल से BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी इस मॉडल का प्रॉडक्शन बंद कर देगी। टाटा जेस्ट टाटा की यह कार अब सड़कों पर कम ही नजर आती है। यह कॉम्पैक्ट सिडैन 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी इस कार का प्रॉडक्शन भी बंद करने वाली है। टाटा हेक्सा टाटा हेक्सा पर आप 2 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स पा सकते हैं। टाटा की इस BS4 कार पर अधिकतम 2 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर किये जा रहे हैं। कार पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यहां बताए गए सभी डिस्काउंट और डील के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप जाकर जानकारी लें। अलग अलग शहरों में बेनिफिट्स अलग अलग हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment