Sunday, February 2, 2020

नई क्रेटा, टूसॉन... ऑटो एक्सपो में ह्यूंदै की 13 कारें February 02, 2020 at 02:21AM

नई दिल्लीनई Creta और Hyundai Tucson फेसलिफ्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी में इन दोनों कारों से पर्दा उठाएगी। 6 फरवरी, जबकि 5 फरवरी को पेश की जाएगी। 5 फरवरी से शुरू हो रहे में कारों की बड़ी रेंज और फ्यूचर टेक्नॉलजी का प्रदर्शन करेगी, जिनमें ये दोनों एसयूवी शामिल हैं। ऑटो एक्सपो में ह्यूंदै की थीम 'फ्रीडम इन फ्यूचर मोबिलिटी' है। इस थीम के तहत कंपनी 13 शानदार कारें, भविष्य के लिए तैयार टेक्नॉलजी और कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन करेगी। नई क्रेटा और अपडेटेड टूसॉन के अलावा कंपनी की योजना इस मोटर शो में कोना इलेक्ट्रिक और नेक्सो एफसीईवी भी प्रदर्शित करने की है। एचएमआईएल के एमडी और सीईओ एसएस किम ने कहा, 'ह्यूंदै उपभोक्ता केंद्रित संगठन के रूप में टेक्नॉलजी की ताकत दिखाएगी। साथ ही भारतीय बाजार के लिए अपकमिंग ट्रेंडसेटर एसयूवी से भी पर्दा उठाएगी।' नए फीचर्स के साथ आ रही नई क्रेटा ह्यूंदै ने हाल में नई क्रेटा का डिजाइन स्केज रिलीज किया है। स्केच से साफ हुआ है कि सेकंड जेनरेशन क्रेटा नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी। यह नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें कई नए फीचर मिलेंगे। ह्यूंदै इंडिया ने जो डिजाइन स्केच रिलीज किए हैं, वह नई ह्यूंदै ix25 मॉडल से मिलता-जुलता है। बता दें क्रेटा को चीन में iX25 नाम से बेचा जाता है और नई ह्यूंदै ix25 साल 2019 से ही चाइनीज मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। पढ़ें: प्रीमियम और अग्रेसिव होगा लुक नई क्रेटा के फ्रंट में ह्यूंदै की सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल और नए स्प्लिट हेडलैम्प दिए गए हैं। एसयूवी का टेल-गेट कहीं ज्यादा बेहतर और बोल्ड है। कुल मिलाकर इसका लुक पहले से प्रीमियम और काफी अग्रेसिव है। ह्यूंदै ने इंटीरियर का स्केच जारी नहीं किया है, लेकिन लीक तस्वीरों से साफ हुआ है नई क्रेटा का कैबिन चीन में बिकने वाले मॉडल से मिलता-जुलता होगा। इसमें 10.25-इंच का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। (कुछ इनपुट जोड़े गए हैं)पढ़ें:

No comments:

Post a Comment