Wednesday, January 15, 2020

टोयोटा फॉर्च्यूनर का नया अवतार, जानें खास बातें January 15, 2020 at 09:32PM

नई दिल्ली अपनी पॉप्युलर एसयूवी को नए अवतार में लाने की तैयारी में है। अपडेटेड को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल की लीक तस्वीरों में अपडेटेड कवर की हुई है, लेकिन इन तस्वीरों के क्लोज लुक से एसयूवी की कुछ जानकारी सामने आई है। बता दें कि मौजूदा जेनरेशन फॉर्च्यूनर का ग्लोबल डेब्यू साल 2015 में हुआ था, जबकि भारत में इसे साल 2016 में लॉन्च किया गया था। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में नए स्टाइल का फ्रंट बंपर और ग्रिल है, जो कंपनी की लेटेस्ट-जेनरेशन RAV4 एसयूवी से प्रेरित हैं। ग्रिल में RAV4 की तरह इंसर्ट्स भी दिए गए हैं। फ्रंट बंपर में फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो की तरह फॉग-लैम्प इंसर्ट्स मिलने की उम्मीद है। के हेडलैम्प और टेललैम्प इंसर्ट्स में बदलाव होंगे, लेकिन लाइट्स की शेप मौजूदा मॉडल की तरह ही रहेगी। इसके अलावा अपडेटेड फॉर्च्यूनर में बॉडी क्लैडिंग में बदलाव और नए डिजाइन के अलॉय वील्ज देखने को मिल सकते हैं। इंटीरियर में हो सकते हैं हल्के बदलाव फॉर्च्यूनर के अपडेटेड मॉडल के इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं। उम्मीद है कि टोयोटा इसमें मौजूदा मॉडल से बेहतर इन्फोटेनमेंट सिस्टम देने के साथ एसयूवी के इंटीरियर में कुछ हल्के बदलाव करेगा। इंजन होंगे अपडेटेड इंजन की बात करें, तो फॉर्च्यूनर को दुनिया भर में कई पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में बेचा जाता है। इनमें 2.7-लीटर और 4.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.4-लीटर, 2.8-लीटर और 3.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। भारतीय बाजार में अपडेटेड फॉर्च्यूनर में मौजूदा मॉडल वाले 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे, जो बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। पढ़ें- कब लॉन्च होगी फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट? फॉर्च्यूनर का नया अवतार भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। मार्केट में इसकी टक्कर फॉर्ड एंडेवर, इसूजू MU-X और एमजी की आने वाली मैक्सस डी90 समेत अन्य एसयूवी से होगी। बता दें कि फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का यह टेस्टिंग मॉडल थाईलैंड में देखा गया है, जहां से इसकी तस्वीरें लीक हुई हैं। पढ़ें-

No comments:

Post a Comment