Friday, January 3, 2020

दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार आ रही भारत January 03, 2020 at 08:37PM

नई दिल्लीचीन की ऑटोमोबाइल निर्माता भारत में अपनी Ora R1 लाने की तैयारी में है। यह दुनिया की है। इसकी कीमत 8.6 हजार डॉलर से 11 हजार डॉलर (करीब 6.2 लाख से 8 लाख रुपये) है। GWM ने अपने इंडियन ट्विटर पेज पर इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को फीचर किया है। फरवरी में होने वाले में कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को प्रदर्शित करेगी। Ora R1 इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 351 किलोमीटर तक चलती है। इसमें 35KW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार की रेंज भारतीय बाजार में मौजूदा अन्य इलेक्ट्रिक कारों के हिसाब से प्रतिस्पर्धी है। यहां इलेक्ट्रिक कारों की औसत रेंज 270 किलोमीटर है। फुल चार्ज पर सबसे ज्यादा रेंज 452 किलोमीटर ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक की है, लेकिन इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 23.72 लाख रुपये है। भारतीय ग्राहकों को मिलेगा सस्ता ऑप्शन भारत में इलेक्ट्रिक कारों की औसत लागत 13 लाख रुपये के आसपास है, जो ट्रेडिशनल फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) से चलने वाली किफायती कारों के मुकाबले औसत 5 लाख रुपये ज्यादा है। की लॉन्चिंग से भारतीय ग्राहकों को एक किफायती इलेक्ट्रिक कार का विकल्प मिलेगा। 'नमस्ते इंडिया' टीजर से भारत में एंट्री का ऐलान ने भारत में अपनी एंट्री का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है। ट्विटर पेज पर कंपनी ने 'नमस्ते इंडिया' टाइटल से एक टीजर विडियो शेयर किया है। विडियो में एक एसयूवी की आउटलाइन भी दिख रही है। पढ़ें: एसयूवी भी लाएगा GWM ट्विटर पेज पर लगाई गई तस्वीर में Ora R1 इलेक्ट्रिक कार के अलावा ग्रेट वॉल मोटर के Haval ब्रैंड की H6 और H9 एसयूवी भी हैं। इससे माना जा रहा है कि कंपनी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार के अलावा Haval रेंज की एसयूवी भी लाएगी। इन मॉडल्स को ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा। पढ़ें-

No comments:

Post a Comment