Saturday, January 18, 2020

BS6 के साथ आई Maruti Eeco, जानें कितनी बढ़ी कीमत January 18, 2020 at 12:19AM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपनी पॉप्युलर को इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.8 लाख रुपये से 4.2 लाख रुपये के बीच है। यह कंपनी का नौंवा मॉडल है जिसे BS6 में अपग्रेड किया गया है। अब नए BS6 नॉर्म्स लॉन्च होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। पिछले साल इस MPV की एक लाख से ज्याद यूनिट्स बिकी थीं। कंपना ने इस कार के 2018 के होलसेल वॉल्यूम में 36 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की थी। इस MPV के 2010 मॉडल की 6.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स अब तक बिक चुकी हैं। कितनी बढ़ी कीमत मारुति सुजुकी ईको के BS6 वेरियंट की कीमत पुराने मॉडल की तुलना में 25 से 30 हजार रुपये ज्यादा है। यह कीमत इस MPV के पेट्रोल वेरियंट की है। CNG वेरियंट की कीमत का कंपनी ने खुलासा नहीं किया है। मारुति सुजुकी अपनी इस एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) को सभी नए नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर रही है, जिससे साफ है कि कंपनी ईको को अपनी लाइनअप में लंबे समय तक रखना चाहती है। हाल में मारुति ने इस वैन को 1 अप्रैल 2019 से लागू हुए नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया था। तब इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए थे। पावर बात करें इस MPV की खूबियों की तो मारुति ईको में 1,196cc, 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। पेट्रोल फ्यूल पर यह इंजन 73hp का पावर और 101Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि सीएनजी से चलाने पर 63hp का पावर और 85Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ईको का इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। मारुति इको पहले की तरह 5-सीटर, 7-सीटर और कार्गो वैन ऑप्शन में उपलब्ध है। मैकेनिकली इको में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले वाला ही 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह सीएनजी ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। पेट्रोल वेरियंट 73hp का पावर और 101Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि सीएनजी वेरियंट 63hp का पावर और 85Nm टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 15.37 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरियंट का माइलेज 21.94 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

No comments:

Post a Comment