Tuesday, December 24, 2019

नेक्सॉन ईवी: जानें, इलेक्ट्रिक SUV की 5 बड़ी बातें December 24, 2019 at 07:40PM

https://ift.tt/35YJRBC
नई दिल्ली ने हाल में पेश की है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी जनवरी में लॉन्च होगी। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें इसकी नई जिप्ट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। नेक्सॉन ईवी स्टैंडर्ड नेक्सॉन (पेट्रोल-डीजल मॉडल) पर आधारित है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव हुए हैं। आइए आपको इलेक्ट्रिक टाटा नेक्सॉन के बारे में 5 बड़ी बातें बताते हैं। 1- स्पेसिफिकेशन्स: नेक्सॉन ईवी में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129ps की पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नेक्सॉन ईवी का बैटरी पैक फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में मदद करेगा। 2- रेंज और चार्जिंग टाइम: टाटा मोटर्स का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर नेक्सॉन ईवी 300 किलोमीटर तक चलेगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया है। फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड एसी चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 8 घंटे का समय लगेगा। 3- कम ग्राउंड क्लियरेंस: की साइज स्टैंडर्ड नेक्सॉन के बराबर है। इसकी भी लंबाई 3994 mm, चौड़ाई 1811 mm, ऊंचाई 1607 mm और वीलबेस 2498 mm है। हालांकि, ग्राउंड क्लियरेंस स्टैंडर्ड नेक्सॉन से 4mm कम है। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन का ग्राउंड क्लियरेंस 205mm, जबकि स्टैंडर्ड नेक्सॉन का ग्राउंड क्लियरेंस 209mm है। 4- डिजाइन में बदलाव: नेक्सॉन इलेक्ट्रिक अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च होने वाली स्टैंडर्ड नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नेक्सॉन ईवी के लुक में जो बदलाव हुए हैं, उनमें नया स्लीक हेडलैम्प, नया बंपर और रिवाइज्ड ग्रिल शामिल हैं। इसमें अलावा नए स्टाइल के मशीन-कट अलॉय वील्ज और रिडिजाइन्ड फ्लोटिंग रूप इसे फ्रेश लुक देते हैं। इलेक्ट्रिक एसयूवी में पीछे की तरफ टेललैम्प के लिए नए एलईडी ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। पढ़ें: 5- प्रमुख फीचर्स और कीमत: नेक्सॉन ईवी के प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, गियरबॉक्स के लिए रोटरी नॉब, लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए टाटा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की कीमत 15-17 लाख रुपसे के आसपास रहने की उम्मीद है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment