Tuesday, December 17, 2019

यामाहा ने वापस मंगाईं 7,757 बाइक, जानें वजह December 17, 2019 at 07:07PM

नई दिल्ली ने अपनी दो पॉप्युलर बाइक्स और की 7,757 यूनिट वापस मंगाई हैं। कंपनी ने इन बाइक्स को रियर-साइड रिफ्लेक्टर में खामी चलते किया है। इस खामी को फ्री में ठीक करेगा। प्रभावित 7,757 बाइक की मैन्युफैक्चरिंग अक्टूबर 2019 से हुई है। यामाहा ने कहा है कि इन 7,757 बाइक्स के को फिट करने में दिक्कत है। रिफ्लेक्टर को यामाहा की किसी भी अधिकृत डीलरशिप पर फिट कराया जा सकता है। इसके लिए ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं देना होगा, यानी यह खामी फ्री में ठीक की जाएगी। कंपनी प्रभावित बाइक के मालिकों से खुद संपर्क करेगी। यह रिकॉल सेफ्टी नॉर्म्स के लिए कंपनी के कम्प्लायंस का एक हिस्सा है। इसका बाइक की परफॉर्मेंस से कोई संबंध नहीं है। पावर यामाहा ने इस साल नवंबर में FZ और FZ-S V3.0 का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया है। दोनों बाइक्स में 149cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 7,250rpm पर 12.4hp की पावर और 5,500rpm पर 13.6Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के अलावा बाइक्स के बीएस6 मॉडल में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इनके दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। पढ़ें: कलर और कीमत यामाहा एफजेड-एफआई दो कलर- मेटैलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू में उपलब्ध है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 99,200 रुपये है। वहीं, एफजेडएस-एफआई पांच कलर ऑप्शन- डार्क नाइट, मेटैलिक रेड, मैट ब्लैक, डार्क मैट ब्लू और ग्रे ऐंड साइऐन ब्लू में आती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,01,200 रुपये है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment