
नई दिल्ली पिछले कुछ महीनों की सेल्स के आंकड़े बताते हैं कि भले ही टू व्हीलर सेगमेंट में मंदी हो लेकिन 125 cc वाले प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट की बिक्री बढ़ रही है। इसी ट्रेंड को भांपते हुए यामाहा ने भी 125 cc के इंजन के साथ दो नए स्कूटर पेश किये हैं। यामाहा ने BS6 इंजन वाले फसीनो 125 () को लॉन्च कर दिया है इसकी शुरुआती कीमत 66,430 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है। वहीं RayZ 125 को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस दौरान कंपनी ने BS6 इंजन वाली बाइक MT15 भी पेश की। स्कूटर्स की खूबियां फसीनो एक रेट्रो लुक वाला यूनिसेक्स स्कूटर है और RayZ 125 को एक मस्कुलर स्कूटर के तौर पर पेश किया गया है। दोनों में इंजन एक जैसा है लेकिन लुक्स पूरी तरह से अलग है। 125 cc का ये इंजन 8.1 bhp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है जो पहले से 1PS और 1.6Nm ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर में पहले से 16 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलेगी। यानी अब इस स्कूटर में 58kmpl माइलेज मिलती है। दोनों स्कूटर का वजन अब पहले से 4Kg कम है। यानी ये स्कूटर अब भारत के सबसे हल्के स्कूटर हैं। बात करें सस्पेंशन की तो स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फोर्क और रियर में सिंगल शॉक अब्सॉर्बर दिया गया है। नए RayZ 125 को नई कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। स्कूटर में नए LED DRLs और फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। 'क्वाइट इंजन स्टार्ट' टेक्नॉलजी ये दोनों स्कूटर 'क्वाइट इंजन स्टार्ट' के साथ आते हैं। यह बिल्कुल होंडा के साइलेंट स्टार्ट सिस्टम जैसा है। भारत में इन स्कूटर्स की टक्कर Honda Activa 125 और Hero Maestro Edge 125, और से होगी। यामाहा के पास सबसे ज्यादा BS6 प्रॉडक्ट्स इन दोनों स्कूटर्स की लॉन्चिंग के साथ यामाहा का BS6 प्रॉडक्ट्स का पोर्टफोलियो सबसे बड़ा हो गया है। आने वाले समय में सभी बड़े दोपहिया निर्माता ब्रैंड्स अपने BS6 प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेंगे। हीरो और टीवीएस भी BS6 प्रॉडक्ट्स लाने की घोषणा कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment