Wednesday, December 25, 2019

फॉर्च्यूनर-एंडेवर से पावरफुल होगी MG की नई SUV December 24, 2019 at 11:38PM

https://ift.tt/2ZowDvO
नई दिल्लीब्रिटिश ब्रैंड MG Motor ने Hector के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की। हेक्टर को यहां काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV और उसके बाद हेक्टर का 6-सीटर वर्जन लाने की तैयारी में है। इसके अलावा कंपनी नाम की फुल फ्लेज्ड एसयूवी भारत में लॉन्च करेगी। यह एसयूवी टोयोटा और को टक्कर देगी और इन दोनों से ज्यादा पावरफुल होगी। एमजी मैक्सस डी90 एसयूवी इंटरनैशनल मार्केट में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह पेट्रोल इंजन 224bhp का पावर और 360Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, भारत में यह 7-सीटर एसयूवी डीजल इंजन में उपलब्ध होगी। एमजी ने हाल में चीन में हुए ऑटो शो में मैक्सस डी90 को 2.0-लीटर डीजल इंजन के पेश किया है। यह डीजल इंजन 218bhp का पावर और 480Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यही डीजल इंजन भारत में आने वाली मैक्सस डी90 में दिया जाएगा। इस इंजन के साथ एमजी की यह नई एसयूवी भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी होगी। सेगमेंट में सबसे पावरफुलमैक्सस डी90 की सीधी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्ड एंडेवर से मानी जा रही है। फॉर्च्यूनर में 177bhp पावर वाला 2.8-लीटर और एंडेवर में 200bhp पावर वाला 3.2-लीटर डीजल इंजन है। इसके अलावा इसी सेगमेंट में आने वाली महिंद्रा अल्टूरस जी4 और इसुजू एमयू-एक्स में क्रमश: 178 bhp पावर वाला 2.2-लीटर और 177bhp पावर वाला 3.0-लीटर डीलज इंजन है। इसका मतलब, एमजी मैक्सस डी90 देश में अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी होगी। पढ़ें: एमजी की दूसरी गाड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवीहेक्टर एसयूवी के बाद एमजी मोटर भारत में अपना दूसरा प्रॉडक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी ला रही है। एमजी जेडएस ईवी नाम की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने दिसंबर की शुरुआत में पेश किया था। इसकी लॉन्चिंग जनवरी में होगी। शुरुआत में यह चुनिंदा शहरों में उपलब्ध होगी। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक से होगी। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment