Sunday, December 29, 2019

BS6 इफेक्ट: Kawasaki Ninja 300 का प्रॉडक्शन हुआ बंद December 29, 2019 at 12:53AM

नई दिल्ली जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। कंपनी ने नए BS6 नॉर्म्स के चलते यह फैसला लिया। इंजन Kawasaki Ninja 300 में 296 cc, पैरेलल ट्विन सिलिंडर, 8 वॉल्व, डीओएचसी इंजन दिया गया है। यह इंजन 11,000 आरपीएम पर 38 बीएचपी का पावर और 10,000 आरपीएम पर 27 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। मोटर को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। Kawasaki Ninja 300 की खूबियां Ninja 300 में असिस्ट और स्लिपर क्लचर भी दिया गया है ताकि क्लच ऐक्शन हल्का हो और गियर तेजी से बदल सकें। इसमें मजबूत डायमंड शेप फ्रेम है। अपडेटेड कावासाकी निंजा 300 एबीएस की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। अभी इसपर शुरुआती कस्टमरों के लिए तीन साल और अनलिमिटेड किलोमीटर्स की वॉरंटी का लिमिटेड पीरियड आॅफर भी चल रहा है। Ninja 300 भारत में सबसे अफोर्डबल ट्विन सिलिंडर मोटरसाइकल है। Kawasaki Ninja 300 एबीस को BMW G 310 R और G 310 GS बाइक्स की लॉन्चिंग के दो दिन बाद लॉन्च कर दिया गया। G 310 R की एक्स शोरूम कीमत ₹ 2.99 लाख है। वहीं Yamaha YZF-R3 में भी इसी साल एबीएस लगाया गया। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.48 लाख रुपये है। BS6 नॉर्म्स के चलते कई कंपनियां अपना BS6 पोर्टफोलियो बढ़ा रही हैं और इस वजह से कई कंपनियों ने अपने ऑनगोइंग BS4 मॉडल्स का प्रॉडक्शन बंद कर रही है।

No comments:

Post a Comment