Monday, December 30, 2019

इन 5 धांसू बाइक ने इस साल मार्केट में की एंट्री December 29, 2019 at 09:55PM

नई दिल्लीसाल 2019 बाय-बाय कहने वाला है। यह साल नई बाइक्स की लॉन्चिंग के लिहाज से देश के मोटरसाइकल सेगमेंट के लिए बेहतरीन रहा। 2019 में कई प्रीमियम मोटरसाइकल्स ने भारतीय बाजार में एंट्री की। इनमें नई BMW S 1000 RR से लेकर किफायती प्रीमियम बाइक तक शामिल हैं। आइए आपको इस साल भारत में लॉन्च हुईं 5 प्रीमियम बाइक्स के बारे में बताते हैं। निर्माता BMW ने इस साल भारतीय बाजार में न्यू-जेनरेशन S1000RR सुपरबाइक लॉन्च की। यह बाइक तीन वेरियंट- स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट में उपलब्ध है। बाइक पहले ज्यादा अग्रेसिव और शार्प है। इसमें 998 cc का इंजन है, जो 204 bhp और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बीएमडब्ल्यू ने इस नई बाइक के इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज को भी अपडेट किया है। इसमें सिक्स-ऐक्सिस सेंसर क्लस्टर दिया गया है, जो एबीएस, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, वीली कंट्रोल और इंजन ब्रेकिंग को कंट्रोल करता है। नई जेनरेशन वाली बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर बाइक में 6.5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 18.50 लाख से 22.95 लाख रुपये है। Ducati Diavel 1260 इटली की मोटरसाइकल कंपनी दुकाती ने इस साल न्यू-जेनरेशन Diavel 1260 बाइक लॉन्च की। यह बाइक दो वेरियंट- Ducati Diavel 1260 स्टैंडर्ड और Diavel 1260 S में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 17.7 लाख और 19.25 लाख रुपये है। मस्क्युलर लुक वाली इन बाइक्स में पहले से बेहतर इंजन और ज्यादा फीचर्स हैं। दुकाती की इन दोनों नई बाइक में 1,262cc का इंजन है, जो 157 bhp का पावर और 129 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Diavel 1260 S में क्लचलेस गियर शिफ्टिंग के लिए दुकाती क्विक शिफ्ट अप/डाउन Evo सिस्टम दिया गया है। नई बाइक में तीन राइडिंग मोड्स (Urban, Touring और Sport) हैं। बाइक कॉर्नरिंग एबीएस से लैस है। ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स ने इस साल देश में अपनी मॉडर्न क्लासिक स्टाइल वाली ऑफ-रोड बाइक Triumph Scrambler 1200 XC लॉन्च की। इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.73 लाख रुपये है। इस ऑफ-रोड बाइक में 1200 cc का इंजन, जो 90hp का पावर और 110Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में स्लिप ऐंड असिस्ट क्लच, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस स्टैंडर्ड हैं। इसमें कई राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिनमें रेन, रोड, ऑफ रोड, स्पोर्ट और राइडर मोड शामिल हैं। KTM ने भारतीय बाजार में इस साल अपनी बहुप्रतीक्षित मिडलवेट स्पोर्ट-नेकेड बाइक 790 Duke लॉन्च की। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये है। इसका लुक काफी शार्प और अग्रेसिव है। केटीएम 790 ड्यूक में शार्प स्टाइल फ्यूल टैंक, एलईडी हेडलैम्प, स्प्लिट सीट्स और एलईडी टेललाइट दी गई हैं। बाइक का एग्जॉस्ट सीट के नीच रखा गया है। 790 ड्यूक में 799cc, पैरलल-ट्विन इंजन है, जो 105hp का पावर और 86Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में फुल-टीएफटी डिस्प्ले, बॉश कॉर्नरिंग एबीएस, लीन-ऐंगल सेंसिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स हैं। बाइक में 4 राइडिंग मोड और 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। फ्रंट में 300 mm ड्यूल डिस्क और रियर में 240 सिंगल डिस्क ब्रेक हैं। पढ़ें: Honda CB300Rहोंडा ने इस साल नई प्रीमियम बाइक CB300R लॉन्च की। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.42 लाख रुपये है। कैफे रेसर स्टाइलिंग वाली इस बाइक में 286cc का इंजन है, जो 30bhp का पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसके फ्रंट में 376mm और रियर में 300mm डिस्क ब्रेक हैं। बाइक के फ्रंट और बैक, दोनों तरफ LED लाइट्स दी गई हैं। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 151mm और सीट की हाइट 800mm है। होंडा की इस नई बाइक को देश में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। कंपनी ने कहा है कि फरवरी में लॉन्चिंग से पहले ही इस बाइक के पहले बैच की सभी बाइक्स की ब्रिकी हो चुकी है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment