Sunday, December 22, 2019

फ्लाइंग कारों की कल्पना के 100 साल, देखें तस्वीरें December 22, 2019 at 01:28AM

नई दिल्ली साइंस फिक्शन मूवी 1982 में आई थी और इसमें पूर्वानुमान दिया गया था कि 2019 में लोग अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में फ्लाइंग कारों में उड़ रहे होंगे। मगर ऐसा वास्तव में नहीं हुआ है। यह कल्पना ऐसे वीइकल्स के प्रोटोटाइप तक ही सीमित रही है, लेकिन फ्लाइंग कारों की डिजाइन तैयार करने वाले आशावादी लोगों की कोई कमी नहीं है। की स्टार्टअप लीजफेचर ने क्रिएटिव स्टूडियो निओमाम को ऐसी कारों की डिजाइन के पेटेंट स्केच को वास्तविक दिखने वाले एनिमेशन मॉडल में बदलने की जिम्मेदारी दी है। ये पेटेंट 1921 से लेकर 2016 तक के हैं। इन एनिमेशन मॉडल से यह पता चलेगा कि दशकों पहले लोग भविष्य की कारों को कैसा देखते थे। पेटेंट से तैयार कुछ ड्रॉइंग और डिजाइनर्स ने उन्हें कैसा तैयार किया है इस पर नजर डालें: 1921 के हेनरी जे स्नूक की डिजाइन में वीइकल को हवा में उठाने के लिए प्रोपेलर्स थे। फॉर्ड के मॉडल T के असेंबली लाइन पर तैयार होने वाली पहली कार बनने के आठ साल बाद ही स्नूक ने यह डिजाइन पेटेंट कराया था। यह वीइकल प्रोपेलर्स वाली एक बस के जैसा दिखता है। 1939 में ब्रूस एल बील्स ने एक लंबी, कम चौड़ी की डिजाइन तैयार किया था। स्टूडियो के मॉडल में यह कार ऊपर से एक विमान की तरह दिखती है। इनारसन इनार के 1959 के डिजाइन में फ्रंट व बैक प्रोपेलर और अजस्ट किए जा सकने वाले विंग्स थे। यह डिजाइन 1960 के दशक की स्टाइल वाली कार के जैसा है और इसमें प्रोपेलर्स को चलता दिखाया गया है। जुंग डो की का 1996 का डिजाइन एक कार के पीछे विमान का अगला हिस्सा जुड़ा होने जैसा है। इसमें प्रोपेलर और विंग्स भी हैं। निओमाम ने सिडैन की तरह दिखने वाली इस कार के लिए विभिन्न रंगों का इस्तेमाल किया है। नई सदी में डिजाइन भी पहले से आकर्षक बनने लगे थे। इसका उदाहरण ब्रैडफोर्ड सोरेनसेन का 2001 का पेटेंट है। यह कार ब्लेड रनर मूवी में की गई कल्पना की तरह दिखती है। पढ़ें: सबसे नया डिजाइन आकाश गिरेन्द्र बारोट की 2016 की कार है। इसमें रोटर्स का इस्तेमाल किया गया है और दो या अधिक सीटों की गुंजाइश है। निओमाम ने इसमें टायरों के पार रोटर्स दिखाए हैं और इसका लुक आकर्षक बना दिया है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment