आज हम आपको उन 7 कार और मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने के शुरुआती 15 दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं।
आज हम आपको उन 7 कार और मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने की शुरुआती 15 दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इनकी कीमतों और परफॉर्मेंस के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Bajaj CT110X
Bajaj CT110X कंपनी के CT पोर्टफोलियो का नया टॉप एंड वेरिएंट है, जो चार रंगों (कलर कॉम्बिनेशन) में उपलब्ध है। इस बाइक को बोल्ड और मस्क्यूलर लुक दिया गया है। इसमें चौड़े क्रॉस सेक्शन, राउंड हेडलाइट और ऑल ब्लैक वाइजर, मोटा क्रेश गार्ड और मोल्डेड फुटहोल्ड्स दिए गए हैं। इसमें 115 सीसी का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 8.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है।
2021 Volkswagen T-Roc
2021 Volkswagen T-Roc में 1.5-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 147 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 205 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। यह एसयूवी 8.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
2021 Volkswagen T-Roc की एक्स-शोरूम कीमत 21.35 लाख रुपये है।
Yamaha R15 V3 Metallic Red
YZF-R15 V3.0 में अब ग्राहकों को नया मैटेलिक रेड कलर भी मिलेगा। यह बाइक अब रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्क नाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसमें कोई भी मैकेनिकल या स्टाइल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, फ्लूल इंजेक्टेड, 4-वाल्व वाला इंजन दिया गया है, जो 10,000 आरपीएम पर 18.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 8500 आरपीएम पर 14.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Yamaha R15 V3 Metallic Red की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 152,100 रुपये है।
Citroen C5 Aircross SUV
Citroen C5 Aircross SUV में पावर के लिए 2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 175 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
Citroen C5 Aircross SUV की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 29.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 31.90 लाख रुपये तक जाती है।
Triumph Trident 660
Triumph Trident 660 कंपनी के मोटरसाइकिल रेंज में सबसे सस्ती बाइक है। इसमें 660 सीसी, इनलाइन 3-सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 10,250 आरपीएम पर 80 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन स्लिप और असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Triumph Trident 660 की एक्स-शोरूम कीमत 6.95 लाख रुपये है।
2021 BMW 6 Series GT
भारतीय बाजार में 2021 BMW 6 Series GT तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है। ग्राहकों को इसमें 2.0-लीटर डीजल, 3.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। यह कार 5,000 आरपीएम पर 255 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,550 से 4,400 आरपीएम पर 400 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 250 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 6.5 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार हासिल कर लेती है।
2021 BMW 6 Series GT की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 77.90 लाख रुपये तक जाती है।
2021 Triumph Bonneville Street Twin
2021 Triumph Bonneville Street Twin में कुछ हल्के बदलाव किए गए हैं। इसमें 900 सीसी, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 64 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,800 आरपीएम पर 80 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन वेट, मल्टी प्लेट टॉर्क असिस्ट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये रखी है।
No comments:
Post a Comment