नई दिल्ली Kia Motors की अपकमिंग 6/7 सीटर कार का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि अब कार बायर्स का इंतजार खत्म ही होने वाला है क्योंकि कंपनी 15 फरववरी को इस कार से पर्दा उठा देगी। अब इस कार के बारे में कुछ बड़ी जानकारी सामने आई है। Zigwheels की एक रिपोर्ट में किआ कैरेन्स के माइलेज की जानकारी सामने आई है। तो आइए जानते हैं इस कार के माइलेज के बारे में। किआ कैरेन्स का माइलेज 1.5 लीटर NA पेट्रोल MT - 15.7kmpl 1.4 लीटर टर्बो- पेट्रोल MT/DCT - 16.2kmpl 1.5 लीटर डीजल MT/AT - 21.3kmpl/18.4kmpl किआ की इस कार को भारतीय ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया और पहले ही दिन 7,738 यूनिट्स यानी लगभग 8000 के करीब यूनिट्स बुक हो गईं। ये आंकड़े कंपनी की हौसले जरूर बढ़ाएँगे। लॉन्च से पहले ही ग्राहकों ने इस कार को भारतीय बाजार में हिट कर दिया है। किआ की यह कार कई धांसू और हाइटेक फीचर्स सै लैस होगी। इसके सभी इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 7DCT का विकल्प मिलता है। इसमें 2-व्हील ड्राइव मिलता है। इसमें 45 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। इसके सभी व्हीलर्स में डिस्क ब्रेक मिलता है। बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में McPherson Strut के साथ क्वाइल स्प्रिंग और रियर में कपल्ड टॉर्शन बीम एक्सेल के साथ क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, February 9, 2022
जबरदस्त माइलेज और गजब लुक के दम पर जीता ग्राहकों का दिल, बनी सेगमेंट की नंबर 1 कार February 09, 2022 at 05:10AM
नई दिल्ली मारुति सुजुकी काफी लंबे वक्त से भारत जैसे प्राइस सेंसिटिव मार्केट में नंबर 1 कार कंपनी बनी हुई है। इसके पीछे एक बड़ा कारण यह है कि कंपनी अपनी कारों को बेहतरीन लुक के साथ साथ माइलेज के मामले भी बाकी कंपनियों से बेहतर बनाने की कोशिश करती है। ऐसी ही एक कार है मारुति सुजुकी डिजायर। इस कार ने शानदार लुक्स और जबरदस्त माइलेज के दम पर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन कार बन गई। मारुति डिजायर की माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में 23.26kmpl तक की और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में 24.12 kmpl तक की है। मारुति सुजुकी डिजायर वर्तमान देश की नंबर 1 बेस्टसेलिंग सिडैन कार है। जनवरी 2022 में इस कार की सेल भी खूब हुई है। जनवरी में कंपनी ने इस कार की 14,976 यूनिट्स सेल की, जो दिसंबर के मुकाबले 400 यूनिट्स ज्यादा हैं। वहीं बात अगर करें इयर ऑन इयर सेल की तो जनवरी 2021 में कंपनी ने 15,125 यूनिट्स सेल की थीं। इंजन और पावर इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89bhp पावर और 113Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये है वहीं टॉप मॉडल खरीदने के लिए 9.13 लाख रुपये आपको खर्च करने होंगे। होंडा अमेज और होंडा सिटी को पछाड़ा बेस्टसेलिंग सिडैन कारों की लिस्ट में इस कार ने होंडा सिटी (Honda City) और होंडा अमेज (Honda Amaze) को पीछे छोड़ दिया। बेस्टसेलिंग सिडैन की लिस्ट में अमेज जहां दूसरे नंबर पर रही वहीं होंडा सिटी तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन रही।
मारुति की CNG कारों पर सबसे तगड़ी डील, ₹1 लाख में घर ले आएं Wagon R February 09, 2022 at 04:07AM
नई दिल्ली महंगे होते डीजल और पेट्रोल के चलते लोग इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत स्टैंडर्ड फ्यूल वाली कारों की तुलना में काफी ज्यादा होती है। ऐसे में यूज्ड कार आपके लिए एक किफायती ऑप्शन साबित हो सकता है। यहां हम आपको यूज्ड CNG कारों पर मिलने वाली बढ़िया डील्स के बारे में बताएंगे। मारुति सुजुकी वैगन आर का यह मॉडल 2007 का है। यह कार 109625 किमी चली है। मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले इस मॉडल में सीएनजी किट लगी हुई है। यह कार गुजरात के सूरत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे आप 1 लाख रुपये में घर ले जा सकते हैं। मारुति सुजुकी ऑल्टो का यह मॉडल साल 2011 का है। इसके लिए ऑनर ने 1.3 लाख रुपये मांगे हैं। यह ऑल्टो मॉडल 146711 किमी रन कर चुकी है। ऑल्टो का यह मॉडल सीएनजी किट से लैस है। सेकेंड ऑनर वाली यह कार वड़ोदरा में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी जेन एस्टिलो Maruti Suzuki Zen Estilo LXI के लिए 1.10 रुपये की कीमत ऑनर की ओर से मांगी गई है। यह 2007 मॉडल है जो 134094 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। सफेद रंग की यह कार भी बिक्री के लिए सूरत में उपलब्ध है और आपके लिए एक किफायती विकल्प जरूर है। यह कार सीएनजी किट से लैस है। अस्वीकरण : यहां दी गई जानकारी मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है। नवभारतटाइम्स ऑनलाइन की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है।
दोगुना होगा लॉन्ग ड्राइव का मजा ! ये हैं सनरूफ के साथ आने वाली 5 सबसे सस्ती कारें February 09, 2022 at 03:37AM
नई दिल्ली कार से लॉन्ग ड्राइव पर जाने का अलग ही मजा है। यह मजा दोगुना हो जाता है जब आप सनरूफ से बाहर निकलकर मौसम का मजा ले सकें। मार्केट में सनरूफ वाली कारों की काफी डिमांड है। लेकिन सनरूफ वाली कारें बिना सनरूफ वाली कारों की तुलना में थोड़ी महंगी होती है। यहां हम आपको सनरूफ के साथ आने वाली सबसे सस्ती कारों के बारे में बताएंगे। किआ सोनेट Kia Sonet वर्तमान समय में भारत में काफी पॉप्युलर है और इस कार लुक भी बेहद शानदार है। यह कार ह्यूंदै वेन्यू के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। किआ सॉनेट के HTX वेरिएंट में सनरूफ फीचर मिलता है और इसे आप 8.70 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। टाटा नेक्सन TATA Nexon के XM (S) वेरियंट में सनरूफ फीचर मिलता है। आपको बता दें यह कार का मिड-स्पेक मॉडल है। टाटा नेक्सॉन के इस वेरियंट की कीमत करीब 8.86 लाख रुपये है। टाटा नेक्सॉन मौजूदा दौर में सबसे पॉप्युलर एसयूवी कारों में से एक है। ह्यूंदै वेन्यू Hyundai Venue कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है और यह कार सनरूफ फीचर से लैस है। अगर आप सनरूफ वाला वेरियंट खरीदते हैं तो इसकी कीमत करीब 9.97 लाख रुपये है। मार्केट में अभी तक यह कार कंपनी के लिए अच्छे सेल्स फिगर जेनेरेट करती है। महिंद्रा एक्सयूवी300 Mahindra XUV300 कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इस कार के अपडेटेड वर्जन में सनरूफ फीचर जोड़ा गया है। सनरूफ वाली XUV300 की कीमत करीब 9.90 लाख रुपये है। ह्यूंदै आई 20 यह कार लंबे समय से कंपनी की बेस्टसेलिंग कारों में शामिल है और न्यू जनरेशन Hyundai i20 में सनरूफ का फीचर भी दिया गया है। इस कार के सनरूफ वाल वेरियंट की कीमत करीब 9.4 लाख रुपये है।
नई कार खरीदने में न करें जल्दबाजी, मारुति ला रही नई Alto! ज्यादा माइलेज के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स February 09, 2022 at 03:12AM
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी भारतीय बाजार में अपनी ग्रैंड एंट्री के लिए तैयार है। इस महीने अपनी 2022 Maruti Baleno (मारुति बलेनो) को लॉन्च कर सकती है, जिसमें ग्राहकों को कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग भी शुरू कर दी है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी आने वाले कुछ महीनों में अपनी नई (2022 ) को भारत में लॉन्च कर सकती है। नई ऑल्टो को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है, जहां इसके संभावित फीचर्स को लेकर कई बड़े दावे किए जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें मारुति ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, जिसके 25 लाख से भी ज्यादा मॉडलों की बिक्री हो चुकी है। क्या हो सकते हैं बदलाव रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Alto फेसलिफ्ट के डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कंपनी इसके बंपर में बदलाव कर सकती है। इसके अलावा नई ऑल्टो में सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया जा सकता है। मारुति इसके इंटीरियर में भी बदलाव कर सकती है, जहां नए फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। नई ऑल्टो के इंजन में नहीं होगा बदलाव, लेकिन मिलेगा ज्यादा पावर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की नई ऑल्टो में कोई भी मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। यानी कंपनी इसके 2022 मॉडल को मौजूदा 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इसके पावर आउटपुट का हल्का रीट्यून किया जा सकता है। यानी इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा पावर और टॉर्क मिल सकता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। मिलेगा ज्यादा माइलेज दावा किया जा रहा है कि Maruti Suzuki Alto 2022 पहले के मुकाबले ज्यादा फ्यूल इफीशियंट होगी। यानी पहले के मुकाबले इसमें ज्यादा माइलेज मिल सकता है। कितना करना होगा इंतजार 2022 Maruti Suzuki Alto को लेकर अभी कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, माना जा रहा है कि मारुति जल्द इसके अपडेट मॉडल को भारत में लॉन्च कर सकती है।
इस साल आ सकती है Kia Seltos 7 सीटर एसयूवी, XUV700 और Safari से होगी टक्कर February 09, 2022 at 03:01AM
नई दिल्ली। India Launch: भारत में 7 सीटर एसयूवी की अच्छी बिक्री होती है और इस सेगमेंट में ह्यूंदै मोटर्स, टाटा मोटर्स, एमजी मोटर और महिंद्रा समेत कई कंपनियों ने अच्छी एसयूवी पेश की है। अब इसी कोशिश में किआ मोटर्स भी आने वाले समय में अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी किआ सेल्टॉस का 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। फिलहाल भारत में 5 सीटर किआ सेल्टॉस बिकती है, जिसकी कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 18.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। चलिए, आपको अपकमिंग किआ सेल्टॉस 7 सीटर की संभावित खूबियों के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- किआ की बेस्ट सेलिंग एसयूवीह्यूंदै मोटर्स के सब-ब्रैंड किआ मोटर्स की भारत में बेस्ट सेलिंग एसयूवी किआ सेल्टॉस की हर महीने हजारों यूनिट बिकती है और अब तक इसकी करीब 3 लाख यूनिट बिक चुकी है। जिस तरह मार्केट में 7 सीटर कारों की डिमांड बढ़ रही है, ऐसे में किआ अगले महीने कारेन्स लॉन्च करने के बाद आने वाले समय में किआ सेल्टॉस का 7 सीटर वेरिएंट भी ला सकती है। हालांकि, इस बारे में कंपनी ने किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, किआ कारेन्स को मार्केट में कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, इसके बाद ही 7 सीटर सेल्टॉस पर बात आगे बढ़ सकती है। ये भी पढ़ें- संभावित खूबियांकुछ महीने पहले Kia Seltos 7 Seater की एक प्रोटोटाइप इमेज सामने आई थी, जिसमें इस एसयूवी के संभावित लुक और फीचर्स के बारे में पता चला था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग सेल्टॉस 7 सीटर एसयूवी का फ्रंट और रियर लुक कुछ बदलावों के साथ ज्यादातर 5 सीटर सेल्टॉस जैसा ही होगा। इसकी टायर यानी व्हीलबेस भी ज्यादा चौड़ी दिखेगी। वहीं इंटीरियर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटिड सीट्स, बोस कंपनी के 8 स्पीकर वाले ऑडियो सिस्टम, 8-वे पावर ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर और पावर सनरूफ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही फ्रंट पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग्स और टायर प्रेसर मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिखेंगे। ये भी पढ़ें- देखें संभावित कीमतकिआ सेल्टॉस 7 सीटर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन और 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि क्रमश: 115PS तक की पावर और 250Nm टॉर्क के साथ ही 159PS तक की पावर और 191Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। किआ सेल्टॉस 7 सीटर एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। वहीं, संभावित कीमत की बात करें तो किआ सेल्टॉस 7 सीटर को 13 लाख रुपये से 20 लाख रुपये की प्राइस रेंज में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
2 साल की हुई टाटा अल्ट्रोज, कंपनी ने XT और XZ+ डीजल वेरिएंट के डार्क एडिशन किए लॉन्च, देखें कीमत February 09, 2022 at 02:16AM
नई दिल्ली।Tata Altroz Dark Edition Price: टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज को इंडियन मार्केट में 2 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर कंपनी ने काफी डिमांड के बाद अब अल्ट्रोज के दो और वेरिएंट का डार्क एडिशन लॉन्च कर दिया है, जो कि देखने में बेहतरीन लगती है। कंपनी ने लोगों के लिए Tata Altroz XT Dark और Tata Altroz XZ+ Dark भी पेश की है, जो कि डीजल इंजन के साथ है। कंपनी की पॉपुलर डार्क एडिशन एसयूवी के बाद यह प्रीमियम हैचबैक भी अपने खास कलर ऑप्शन के साथ लोगों का दिल चुराने आ गई है। ये भी पढ़ें- कीमत देखेंजुलाई 2021 में सबसे पहले टाटा अल्ट्रोज के डार्क एडिशन लॉन्च किए गए थे और अब उसका दायरा बढ़ाते हुए XT और XZ+ डीजल वेरिएंट्स को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। ALTROZ #DARK XT की इंट्रोडक्ट्री कीमत 7.96 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस मौके पर टाटा मोटर्स पैसेंजर वीइकल्स लिमिटेड में मार्केटिंग और कस्टमर केयर, सेल्स के वाइस प्रेजिडेंट राजन लांबा ने कहा कि प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज का मार्केट शेयर 20 पर्सेंट है और अब तक कंपनी ने 1.2 लाख अल्ट्रोज बेच डाले हैं। अल्ट्रोज के काफिले में डार्क एडिशन के शामिल होने के बाद से अब लोगों को और आकर्षक अल्ट्रोज मिलेगी, क्योंकि डार्क ब्लैक कलर वाली कार की बात ही कुछ और होती है। ये भी पढ़ें- नए सेफ्टी फीचर्सफिलहाल आपको ALTROZ #DARK XT और XZ+ के लुक और फीचर्स के बारे में बताएं तो इस स्पेशल एडिशन हैचबैक के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी डार्क कलर का प्रभाव दिखता है। इसके साथ ही लेदरेट सीट्स, रियर आर्मरेस्ट, हाईपर स्टाइल व्हील्ज, लेदर रैप्ड गियर नॉब समेत अन्य खूबियां देखने को मिलेगी। टाटा अल्ट्रोज के एक्सटी वेरिएंट पर #DARK मस्कट के साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर में डार्क थीम की झलक मिलती है। वहीं XZ+ वेरिएंट्स में ब्रेक स्वे कंट्रोल और इंटेलिजेंट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (iTPMS) जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। ये भी पढ़ें-
होली से पहले नई Maruti Baleno भारत में होगी लॉन्च! इन धांसू फीचर्स से होगी लैस, 11000 रुपये में करें बुक February 09, 2022 at 12:13AM
नई दिल्ली। 2022 Maruti Baleno भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी नई बलेनो को इस महीने की आखिरी में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि मारुति सुजुकी की तरफ से नई बलेनो की आधिकारिक प्रीबुकिंग शुरू कर दी गई है, जहां ग्राहकों से 11,000 रुपये की टोकन राशि ली जा रही है। ग्राहक इसे ऑनलाइन या फिर आधिकारिक NEXA डीलरशिप्स पर बुक कर सकते हैं। Maruti Suzuki ने अभी हाल ही में इसकी नई टीजर तस्वीर को रिलीज किया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसके टीजर को देखने पर यह कहा जा सकता है कि इसमें हेड्स अप डिस्प्ले या HUD मिलेगा। ग्राहकों को इसके लुक और फीचर्स में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। को हर्टेक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे कंपनी अपग्रेड कर सकती है। मारुति अपनी कारों की सुरक्षा को लेकर लगातार काम कर रही है। ऐसे में हो सकता है कि इसके स्ट्रक्चर को अपडेट किया जा सकता है, जिससे Global NCAP में इसे कार क्रैश टेस्ट में बेहतर रेटिंग मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति बलेनो की स्टील क्वालिटी में सुधार किया जा सकता है। इसके बाहरी पैनल और चेसी में मोटा स्ट्रील ग्रेड दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स और ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई बलेनो फेसलिफ्ट के इंजन में कोई भी मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। यानी कंपनी इसे मौजूदा 1.2-लीटर VVT नेचुलरी एसपीरेटेड और 1.2-लीटर डुअलजेट इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। नई कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड दिया जा सकता है। 2022 Maruti Baleno में नया इंटीरियर मिलेगा, जो बड़े टचस्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगा। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा मारुति की इस प्रीमियम हैचबैक में वायरलेस चार्जिग सिस्टम भी मिलेगा। कंपनी इसमें कनेक्टेड कार टेकनोलॉजी, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ LED DRLs, और नया L-शेप्ड टेल लाइट्स मिलेगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)