Friday, January 15, 2021

2021 Skoda Superb दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, पढ़ें कीमत और खासियतें January 15, 2021 at 09:30PM

नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो इंडिया () ने अपनी Superb सिडान का 2021 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। भारतीय बाजार में इसके SportLine बेस वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 31.99 लाख है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट Laurin & Klement पर 34.99 लाख रुपये तक जाती है। इसमें नए फीचर्स के साथ पुराने फीचर्स को भी अपग्रेड किया गया है। 2021 सिडान में नए एडाप्टिव एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें कई राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें सिटी, इंटर-सिटी, मोटरवे और रेन शामिल हैं। इसमें हेडलैंप्स में कमिंग और लिविंग फंक्शन और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स बतौर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। भारतीय बाजार में 2021 Skoda Superb का Toyota Camry Hybrid से कड़ा और सीधा मुकाबला है। यह भी पढ़ें: में वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ अपडेट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें नया 8-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है, जिसमें अपडेटेड यूजर इंटरफेस मिलेगा। नए मॉडल में अब ग्राहकों को वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टिविटी मिलेगा। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें वायस कमांड के साथ नया टाइप-सी यूएसबी पोर्ट मिलेगा। 2021 Skoda Superb में 360-डिग्री कैमरा के साथ पार्क असिस्ट सिस्टम मिलेगा। यह भी पढ़ें: इसके परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए मौजूदा मॉडल वाला ही 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 187 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक से लैस है।

कोरोना के झटके से लड़खड़ाया भारतीय ऑटो सेक्टर, पिछले 10 सालों में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान January 15, 2021 at 07:48PM

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने भारतीय को काफी नुकसान पहुंचाया है। दरअसल पिछले साल कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन से वाहन कंपनियों का प्रोडक्शन और सप्लाई दो महीनों तक पूरी तरह से ठप रहा। इसके चलते बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई। यही कारण है कि साल 2020 में हुई पैसेंजर पिछले 10 सालों में सबसे निचले स्तर पर चली गई। आसान भाषा में समझें तो साल 2020 में भारतीय ऑटो सेक्टर को जितना नुकसान हुआ है, उतना पिछले 10 सालों में नहीं हुआ। हम आपको पिछले 10 सालों में हुए पैसेंजर वाहनों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह जान सकेंगे कि कोरोना के झटके से भारतीय ऑटो सेक्टर को कितना नुकसान हुआ है। डालते हैं एक नजर... 2010
  • साल 2010 में 2,296,335 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी
  • 2009 की तुलना में इस साल 32 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई थी
2011
  • साल 2011 में 2,404,970 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी
  • 2010 की तुलना में इस साल 5 फीसदी ज्यादा पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी
2012
  • साल 2012 में 2,630,037 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी
  • 2011 की तुलना में इस साल 9 फीसदी ज्यादा पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी
2013
  • साल 2013 में 2,438,663 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी
  • 2012 की तुलना में इस साल पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी
2014
  • साल 2014 में 2,519,977 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी
  • 2013 की तुलना में इस साल 3 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई थी
2015
  • साल 2015 में 2,736,88 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी
  • 2014 की तुलना में इस साल 9 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई थी
2016
  • साल 2016 में 2,928,997 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी
  • 2015 की तुलना में इस साल 7 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई थी
2017
  • साल 2017 में 3,190,041 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी
  • 2016 की तुलना में इस साल 9 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई थी
2018
  • साल 2018 में 3,349,284 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी
  • 2017 की तुलना में इस साल 5 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई थी
2019
  • साल 2019 में 2,926,766 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी
  • 2018 की तुलना में इस साल पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 13 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई थी
2020
  • साल 2020 में 2,427,779 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी
  • 2019 की तुलना में पिछले साल 17 फीसदी की भारी गिरावट आई

Aston Martin DBX भारत में हुई लॉन्च, कीमत और रफ्तार सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश January 15, 2021 at 03:53AM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 3.82 करोड़ रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। इस कार की अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही बिक्री हो रही है। इसमें कई स्डैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, ग्राहक अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से इस कार को कस्टमाइज करा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। Aston martin DBX को एक फुल ब्लू एसयूवी की जगह क्रॉसओवर व्हीकल ज्यादा बेहतर होगा। हालांकि, मुश्किल रास्तों पर भी यह कार बेहतर राइडिंग अनुभव देगी। Aston Martin DBX के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल मोटर दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 535 bhp की मैक्सिमम पावर और 2,200 - 5,000 आरपीएम पर 700 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। स्पीड की बात करें तो यह कार महज 4.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। इसमें 291 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है। यह भी पढ़ें: इसमें 10.25-इंच की TFT इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जिसमें सुपर शार्प ग्राफिक्स के साथ स्पोर्टी लेआउट मिलता है। इसमें ड्राइविंग मोड्स से लेकर नेविगेशन तक की हर छोटी-बड़ी जानकारी मिलेगी। इसका इंस्ट्रूमेंट कलस्टर एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। हालांकि, इसमें एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट नहीं मिलता, जो ग्राहकों को थोड़ा निराश कर सकती है। शानदार म्यूजिक अनुभव के लिए इसमें 14-स्पीकर्स (13 स्पीकर और 1 सबवूफर) दिए गए हैं।

2021 Jeep Compass फेसलिफ्ट भारत में 27 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत January 15, 2021 at 03:16AM

2021 फेसलिफ्ट भारत में 27 जनवरी 2021 को लॉन्च होगी। कंपनी ने कुछ समय पहले इसे पेश किया था। हालांकि, उस समय इसकी कीमतों के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी। ऐसे में अब इसकी कीमतों पर से पर्दा 27 जनवरी को हटेगा। इसके अलावा माना जा रहा है कि उसी दिन से कंपनी इसकी बिक्री और डिलीवरी शुरू कर देगी। बता दें कि जीप इंडिया (Jeep India) ने इसकी प्रीबुकिंग पहले से ही शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय बाजार में कंपनी इसे 15 से 21 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च के बाद भारत में इसका कड़ा और सीधा मुकाबला Tata Harrier, MG Hector, Hyundai Tucson, और Skoda Karoq जैसी गाड़ियों से होगा। 2021 Compass के लुक में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें नया डार्क शेड ग्रीन बॉडी कलर का भी विकल्प मिलेगा। यह एसयूवी पहले की तुलना में और भी ज्यादा अग्रेसिव हो गई है। इसमें बड़े क्रोम फिनिश वाले 7-स्लेट ग्रिल, पतले लुक वाले एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी DRLs, रीडिजाइन बंपर, बड़े एयर डैम, नए फॉग लैप्स, नए 5-स्पोक अलॉय व्हील्स, नए एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ब्रेक असिस्ट (BA), हिल असिस्ट (HA) और हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 10.1-इंच की टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। इस एसयूवी में अपग्रेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ FCA का नया यू-कनेक्ट 5 सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगा। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो मौजूदा मॉडल की तरह इसमें 1.4-लीटर मल्टी-एयर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर मल्टी-जेट डीजल यूनिट दिया जाएगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलेगा।

2021 Skoda Superb launched, starts at Rs 31.99 lakh January 15, 2021 at 12:28AM

Czech automaker Skoda on Friday said it has launched the refreshed version of premium sedan Superb in India with price starting from Rs 31.99 lakh (ex-showroom).

Volkswagen, Audi cut output due to semiconductor shortage January 14, 2021 at 08:34PM

German car giant Volkswagen and its subsidiary Audi said Thursday they would temporarily cut production and furlough workers as the auto industry suffers from a shortage of vital computer chips.

Honda City led C-segment sedans in 2020 January 14, 2021 at 10:58PM

Honda City led the chart with cumulative sales of 21,826 units from January – December 2020. Before the 5th-gen Honda City arrived in July, it was the 4th-gen model that was keeping the numbers going.

Hyundai Motor Group to build first overseas fuel cell system plant in China January 14, 2021 at 08:46PM

Hyundai Motor Group has signed an investment pact with the government of China's southern province of Guangdong to build its first overseas fuel cell system production plant in the country, the South Korean firm said on Friday.

Renault draws on past in aiming for profitable e-future January 14, 2021 at 09:09PM

French automaker Renault on Thursday unveiled an electric revamp of a beloved hatchback from the 70s to spearhead a new revival plan after years of turmoil, hoping to move upmarket as the industry races to make a clean-energy shift.

Dakar 2021: Honda registers back-to-back win in motorcycle class January 15, 2021 at 01:14AM

Argentine Kevin Benavides, riding a Honda, on Friday won the motorcycle category of the 2021 Dakar Rally becoming the first South American to achieve the feat.

कोरोना के झटके से ऑटो सेक्टर को कितना हुआ नुकसान? पढ़ें एक साल की पूरी सेल्स रिपोर्ट January 14, 2021 at 11:35PM

नई दिल्ली। साल 2020 ऑटो सेक्टर के लिए काफी चुनौती भरा रहा। कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन से वाहनों का प्रोडक्शन और सप्लाई चैन प्रभावित रहा। यही कारण है कि लगभग सभी वाहन कंपनियों को नुकसान का सामना करना पड़ा। ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम- ) ने साल 2020 में हुए वाहनों की बिक्री का आंकड़ा जारी किया है। के मुताबिक जनवरी से दिसंबर 2020 तक के बीच भारतीय बाजार में कुल 17,467,456 वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, जनवरी से दिसंबर 2019 तक के बीच घरेलू बाजार में कुल 23,072,564 वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी इस दौरान साल दर साल बिक्री में 24.29 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। पैसेंजर वाहन सियाम के मुताबिक जनवरी से दिसंबर 2020 तक के बीच कुल 24,33,464 पैसंजर वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, 2019 में घरेलू बाजार में कुल 29,62,115 पैसंजर वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी इस दौरान साल दर साल बिक्री में 17.85 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। पैसेंजर कार सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में 14,32,304 पैसेंजर कारों की बिक्री हुई। जबकि, 2019 में 18,19,884 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। यानी 2019 की तुलना में साल 2020 में 21.30 फीसदी पैसेंजर कारों की बिक्री घटी है। यूटिलिटी सेगमेंट की बात करें तो 2020 में 897,406 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, 2019 में 984,928 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री हुई थी। इस दौरान यूनिटिलिटी वाहनों की बिक्री में 8.89 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वैन्स सेगमेंट की बात करें तो 2020 में 103,754 वैन्स की बिक्री हुई। जबकि, 2019 में 157,303 वैन्स की बिक्री हुई थी। इस दौरान वैन्स की बिक्री में 34.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। यह भी पढ़ें- दोपहिया वाहन सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में कुल 14,268,430 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, 2019 में 18,566,857 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। 2019 की तुलना में पिछले साल 23.15 फीसदी दोपहिया वाहनों की बिक्री घटी है। मोटरसाइकिल सेगमेंट की बात करें तो 2020 में 94,58,577 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई। जबकि, 2019 में 12,011,692 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी। इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री में 21.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। स्कूटर सेगमेंट की बात करें तो 2020 में 42,05,194 स्कूटरों की बिक्री हुई। जबकि, 2019 में 58,41,184 स्कूटरों की बिक्री हुई थी। इस दौरान स्कूटरों की बिक्री में 28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। यह भी पढ़ें- कॉमर्शियल सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में कुल 505,189 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, 2019 में 854,783 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई थी। 2019 की तुलना में पिछले साल 40.90 फीसदी कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री घटी है। तीन पहिया सेगमेंट की बात करें तो 2020 में 260,412 तीन पहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, 2019 में 687,446 तीन पहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। इस दौरान तीन पहिया वाहनों की बिक्री में 62.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Maruti Suzuki की इन दो कारों ने मचाया धमाल, आधे मार्केट पर कब्जा January 14, 2021 at 11:07PM

India Limited, , Maruti Suzuki, , MPV, Best in india नई दिल्ली (MSIL) की विटारा ब्रेजा और अर्टिगा UV सेगमेंट में काफी पॉप्युलर है। कंपनी ने अपनी अर्टिगा MPV को साल 2018 में सबसे बड़ा अपडेट दिया था। कंपनी ने इस एमपीवी में लाइटवेट आर्किटेक्चर, रिडिजाइन्ड एक्सटीरियर, इंटीरियर और कई नए फीचर अपडेट में जोड़े थे। अर्टिगा की तगड़ी सेल इस अपडेट के बाद कार की सेल में कंपनी ने काफी उछाल दर्ज किया। पिछले साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में इस कार की 9,177 यूनिट्स सेल की। वहीं दिसंबर 2019 में इस कार की 6,650 यूनिट्स सेल हुई थी। यानी कंपनी ने साल 2020 दिसंबर में 38 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। Ertiga की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने बाद में XL6 लॉन्च की। इस कार को Nexa प्रीमियम डीलरशिप्स के जरिए ही खरीदा जा सकता है। इस कार को अर्टिगा का अपमार्केट वर्जन कहा जा सकता है। कार में अर्टिगा के मुकाबले थोड़ा अलग फ्रंट फेस और स्टाइलिंग का इस्तेमाल किया गया है जो इस अर्टिगा से अलग करते हैं। यह एक सिक्स सीटर कार है जो मिडिल रो में कैप्टन सीट के साथ आती है। खूब बिक रही XL6 अर्टिगा की तरह ही XL6 की सेल भी काफी अच्छी रही। दिसंबर 2020 में इस कार 3,088 यूनिट्स बिकीं। वहीं दिसंबर 2019 में 2,521 यूनिट्स बिकीं। वहीं कार ने 22 फीसदी इयर ऑन इयर (YoY) ग्रोथ दर्ज की। 50 फीसदी मार्केट पर कब्जा MPV सेगमेंट में मौजूदा समय में अर्टिगा और XL6 शायद सबसे पॉप्युलर कार हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में MPV सेगमेंट में इन दोनों कारों का 50 फीसदी मार्केट शेयर है।