नई दिल्ली।Skoda और Volkswagen भारत में लेटेस्ट और मिक्स्ड टेक्नॉलजी से लैस 4 धांसू कारें लॉन्च करने जा रही है। दोनों के संयुक्त प्रयास से लॉन्च होने वाली इन कारों के नाम Volkswagen Taigun, , Volkswagen Vento और Skoda Rapid है। ये कारें सेडान और एसयूवी सेगमेंट की हैं और अगले साल तक भारत में लॉन्च कर दी जाएंगी। आइए, जानते हैं इन चारों कारों की संभावित कीमत और लॉन्च डेट के साथ फीचर्स समेत पूरी जानकारी। ये भी पढ़ें- Skoda Vision Inस्कोडा इंडिया अपनी धांसू मिड साइज एसयूवी को अगले साल अप्रैल से लेकर जून तक के महीने में लॉन्च कर सकती है और इसकी संभावित कीमत 9-15 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस एसयूवी की खूबियों की बात करें तो इसे लोकल MQB AO IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। स्कोडा इस कार को 2 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है, जो कि 1.0L Turbocharged petrol और 1.5L Turbocharged Petrol है। 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 110 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है और यह 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। वहीं 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 148 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है और यह 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। ये भी पढ़ें- Volkswagen Taigunफॉक्सवैगन टाइगुन का लंबे समय से इंतजार है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की यह धांसू कार अगले साल जुलाई से सितंबर महीने के दौरान लॉन्च की जा सकती है। इस कार की संभावित कीमत 10-15 लाख रुपये तक हो सकती है और यह भारत में ह्युंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी कारों से मुकाबला करेगी। स्कोडा विजन इन जैसे प्लैटफॉर्म पर ही तैयार फॉक्सवैगन टाइगुन में इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन भी सेम रखा गया है। इस कार के कॉन्सेप्ट वर्जन में 19 इंच की व्हील और प्रोडक्शन मॉडल में 17 इंच की व्हील लगी है। ये भी पढ़ें- All New Skoda Rapidस्कोडा अगले साल मार्च में नई स्कोडा रैपिड लॉन्च करने जा रही है। इस कार की संभावित कीमत 8 लाख से 13 लाख रुपये तक हो सकती है। इस कार की टक्कर होंडा सिटी, ह्युंदै वर्ना और मारुति सियाज जैसी सेडान कारों से होगी। स्कोडा रैपिड की खूबियों की बात करें तो इसे स्कोडा विजन इन की तरह ही MQB AO IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है और इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका इंजन 110 बीएचपी की पावर और 200 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी है। ये भी पढ़ें- Next Volkswagen Ventoफॉक्सवैग वेन्टो का नया वर्जन अगले साल लॉन्च करेगी, जिसे लोकल MQB AO IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। यह कार Volkswagen Virtus सेडान की तर्ज कर तैयार की गई है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो 110bhp की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किए जाने की खबर है। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, November 21, 2020
BMW ने किया कन्फर्म! जल्द आएगी All Electric Mini Countryman, देखें डीटेल November 21, 2020 at 07:15PM
नई दिल्ली।जर्मनी की फेमस ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) इलेक्ट्रिक कार की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आने वाले समय में next generation Mini Countryman का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कार जर्मनी स्थित लेपजिग प्लांट में तैयार होगी। यहीं कंपनी की अन्य कारों के साथ ही मिनी कारों का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने कन्फर्म किया है कि आने वाले समय में मिनी कंट्रीमैन का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि जीरो एमिशन वाले कार की डिमांड बढ़ रही है। ये भी पढ़ें- डीजल और पेट्रोल वेरियंट भीबीएमडब्ल्यू कंपनी का कहना है कि मार्केट सिचुएशन और ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मिनी का पेट्रोल और डीजल के साथ ही इलेक्ट्रिक वेरियंट भी तैयार किया जाएगा। लेजपिग फैक्ट्री को नेक्स्ट जेनरेशन मिनी कंट्रीमैन तैयार करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। दरअसल, मौजूदा कोरोना संकट को देखते हुए कंपनी ने मिनी कंट्रीमैन को जर्मनी में ही तैयार करने का फैसला किया है। आपको बता दूं कि मिनी बीएमडब्ल्यू के मालिकाना हक वाली कंपनी है, जो अपनी कारों का प्रोडक्शन नीदरलैंड्स में करती है, लेकिन अब जर्मनी में भी मिनी की कारों का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ी डिमांडमिनी काफी समय से इलेक्ट्रिक कार बना रही है, लेकिन अब नेक्स्ट जेनरेशन मिनी कंट्रीमैन को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। पिछले साल मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक कार की ऑस्ट्रेलिया में बंपर बिक्री देखने को मिली थी, जिसके बाद बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने फैसला किया है कि वह अब मिनी कंट्रीमैन का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी तैयार करेगी और उम्मीद है कि लोगों को यह कार पसंद आएगी। आपको बता दूं कि बीएमडब्ल्यू ग्रुप के इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 8.6 फीसदी बढ़ गई है और आने वाले समय में मिनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री से इस पर और सकारात्मक असर पड़ने की संभावना है। ये भी पढ़ें- कार कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक मोबिलिटी परभारत समेत अन्य देशों में बीते कुछ वर्षों के दौरान इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री काफी बढ़ी है और सभी कंपनियां चाहे बजट हैचबैक कार हो, सेडान और एसयूवी-एमपीवी हो या प्रीमियम स्पोर्ट्स कारें, सभी तरह की कारों का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च कर रही है या लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बढ़ती डिमांड के साथ ही किफायती इलेक्ट्रिक कार बनाने पर देश-विदेश की कंपनियों का फोकस बढ़ेगा और फिर जीरो एमिशन वाली कारें बहुतायत मात्रा में सड़कों पर दिखने लगेंगी। ये भी पढ़ें-
Hero Splendor का जलवा जारी, भारत में इन टॉप 10 बाइक्स की बंपर बिक्री November 21, 2020 at 05:54PM
नई दिल्ली।फेस्टिवल सीजन में अक्टूबर महीने में भारत में टू व्हीलर्स यानी बाइक्स की बंपर बिक्री हुई है और इसमें पहले की तरह Hero Splendor का जलवा बरकरार है, यानी हीरो की इस बाइक की बंपर बिक्री हुई है। इसके साथ ही Hero HF Deluxe, Bajaj Pulsar, Honda CB Shine, Hero Glamour, Hero Passion, RE Classic 350 और TVS Apache जैसी बाइक्स की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। अक्टूबर महीने में कुल 11,54,518 बाइक्स की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 2,29,610 यूनिट ज्यादा है। यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्टूबर में बाइक्स की बिक्री में 24.83 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ये भी पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स की डिमांड ज्यादाHero Splendor बिक्री के मामले में लगातार भारत में टॉप पोजिशन पर है और अक्टूबर महीने में हीरो स्प्लेंडर की 3,15,798 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 19.56 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल अक्टूबर में इस बाइक की 2,64,13 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हीरो मोटोकॉर्प की ही धांसू बाइक HF Deluxe भारत में टॉप 10 बाइक की लिस्ट में सेकेंड पोजिशन पर है। ये भी पढ़ें- इस फेस्टिवल सीजन यानी अक्टूबर में HF Deluxe की 2,33,061 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 25.47 फीसदी ज्यादा है। बाइक सेल के मामले में बजाज की पॉप्युलर बाइक Bajaj Pulsar की जबरदस्त बिक्री हुई है। अक्टूबर 2020 में पल्सर की 1,38,218 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 44.72 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- होंडा और बजाज की बाइक्स भी खूब बिक रहींहोंडा की धांसू बाइक Honda CB Shine की अक्टूबर 2020 में जबरदस्त बिक्री हुई और कंपनी ने इस बाइक की 1,18,547 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 35.11 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल अक्टूबर में होंडा सीबी शाइन की 87,743 यूनिट्स बिकी थीं। बिक्री के मामले में Hero Glamour पांचवी पोजिशन पर है और अक्टूबर 2020 में कंपनी ने 78,439 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 91.80 फीसदी ज्यादा है। हीरो मोटोकॉर्प ही पॉप्युलर बाइक Hero Passion की 75,540 यूनिट्स की अक्टूबर 2020 में बिक्री हुई, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 64.47 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- बजाज प्लैटिना और सीटी की बिक्री घटीइसके बाद बजाज की बाइक Bajaj Platina का नंबर आता है, जिसकी अक्टूबर 2020 में 60,967 यूनिट्स बिकी और यह पिछले साल के मुकाबले 13.48 फीसदी कम है। बजाज की ही एक और बाइक Bajaj CT की बिक्री भी अक्टूबर महीने में काफी प्रभावित रही और कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल महज 51,052 यूनिट्स बेचीं, जो कि 16.97 फीसदी कम है। ये भी पढ़ें- क्लासिक 350 और टीवीएस अपाचे की सेल बढ़ीक्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की धांसू बाइक क्लासिक 350 का जलवा जारी है और कंपनी ने अक्टूबर 2020 में इस बाइक की 41,953 यूनिट्स बेची, जो कि पिछले साल के मुकाबले 7.75 फीसदी ज्यादा है। वहीं स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में टीवीएस की धांसू बाइक TVS Apache की बंपर बिक्री हो रही है, कंपनी ने इस फेस्टिवल सीजन यानी अक्टूबर 2020 में इस बाइक की 40,943 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 20.21 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें-
किआ सॉनेट, ह्यूंदै वेन्यू को टक्कर देने जल्द आ रही नई SUV, जानें कब होगी लॉन्च November 20, 2020 at 11:46PM
नई दिल्ली ने अपनी अपकमिंग कार () की लॉन्चिंग डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस कार से 2 दिसंबर को पर्दा उठेगा। यह कार भारत में किआ सॉनेट जैसी कारों को टक्कर देगी। इसके अलावा इस कार को मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू जैसी कारों से भी टक्कर मिलेगी। कितनी होगी कीमत ? इस कार की आधिकारिक कीमत अभी सामने नहीं आई है पर माना जा रहा है कि यह कार 5.50 लाख रुपये से 11 लाख रुपये तक की कीमत के साथ लॉन्च हो सकती है। अग्रेसिव प्राइसिंग के साथ यह कार एंट्री लेवल कार बायर्स को भी टारगेट करना चाहती है। इंजन और पावर यह कार 2 पेट्रोल इंजन B4D 1.0 NA और HRAO 1.0 टर्बो ऑप्शन के साथ आएगी। HRAO 1.0 टर्बो इंजन 100PS पावर और पीक टॉर्क 160Nm का होगा। दोनों ही इंजन 999cc के इंजन होंगे। शानदार फीचर्स से लैस कार अब तक सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि निसान मैग्नाइट कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फैक्टी-फिटेड सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स होंगे। इस नई एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी मिलेगी। निसान मैग्नाइट एसयूवी CMF-A+ मॉड्युलर प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। यह प्लैटफॉर्म काफी ज्यादा लोकलाइज्ड है, जिसका असर एसयूवी की कीमत पर भी देखने को मिलेगा। कीमत की बात हम आगे करेंगे। यह नई एसयूवी मार्केट में टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, फॉर्ड इकोस्पोर्ट और किआ की आने वाली सॉनेट एसयूवी को टक्कर देगी।
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर की डीलरशिप लेवल पर बुकिंग हुई शुरू, जानें डीटेल November 20, 2020 at 11:23PM
नई दिल्ली टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली वीकल्स इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर के 2 अपडेटेड मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी में है। Team bhp की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनिंदा टोयोटा डीलर्स ने 2021 फेसलिफ्ट की बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है। हालांकि, इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में ऑफिशयल कुछ भी नहीं कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अगले साल की शुरुआत में शोरूम्स में आ सकती है। ज्यादा पावरफुल होगा इंजन अपडेटेड SUV को इस साल की शुरुआत में थाईलैंड में पेश किया गया था। 2021 मौजूदा 2.8L डीजल इंजन का ज्यादा पावरफुल वर्जन हो सकती है। अपडेटेड मोटर 201 bhp का पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। इसका सीधा मतलब है कि यह 26bhp ज्यादा पावरफुल होगी। हालांकि, इसके ट्रांसमिशन में कोई बदलाव नहीं होगा। अपडेटेड मॉडल 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। यह भी पढ़ें- फ्रंट इंड में हो सकते हैं बड़े बदलाव 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, खासतौर से इसके फ्रंट इंड में। SUV में नए डिजाइन का बड़ा मेश-पैटर्न ग्रिल, LED DRL के साथ रिवाइज्ड हेडलैंप्स, अपडेटेड फॉग लैंप इनक्लोजर, नए बंपर, सिल्वर स्किड प्लेट देखने को मिल सकता है। साथ ही, नए डिजाइन वाले एलॉय वील्स भी देखने को मिल सकते हैं। हो सकता है कि इसके साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव न हो। यह भी पढ़ें- मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है कीमत 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के केबिन में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर 2021 में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है, जो कि ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपॉर्ट करेगा। इसके अलावा, इसमें वायरलेस मोबाइल फोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। अगर प्राइसेज की बात करें तो फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला फोर्ड इंडेवर और हाल में लॉन्च हुई एमजी ग्लॉस्टर से होगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)