नई दिल्ली।Revolt RV400 Electric Bike Next Booking Date: भारत में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की बिक्री में तेजी से देखने को मिल रही है और खासकर जब बात देसी कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की हो तो लोगों में काफी क्रेज होता है। लोगों के इसी उत्साह को देखते हुए पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी Revolt अपनी खास इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 की फिर से बुकिंग शुरू करने वाली है। इस हफ्ते 21 अक्टूबर को भारत में फिर से रिवॉल्ट आरवी400 की बुकिंग शुरू हो रही है और इसे देशभर के 70 शहरों में लोग बुक करा सकते हैं। ये भी पढ़ें- इस इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर जबरदस्त क्रेजRevolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक को जो लोग भी खरीदना चाहते हैं, वो ध्यान रखें, क्योंकि बुकिंग विंडो खुलते ही हजारों लोग टूट पड़ते हैं और कुछ ही देर में बुकिंग फुल हो जाती है। दरअसल, इस इलेक्ट्रिक बाइक की भारत में खूब बिक्री होती है और इस वजह से इसकी बुकिंग भी काफी जल्दी फुल हो जाती है। लोग लंबे समय से रिवॉल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग का इंतजार कर रहे थे और अब उनके पास मौका है। ये भी पढ़ें- यहां कर सकते हैं बुकिंगआपको ये बता दें कि रिवॉल्ट की इस बाइक को आप Revolt Motors की वेबसाइट https://ift.tt/2YvMIhN पर जाकर बुक कर सकते हैं। 21 अक्टूबर को दिन में इसकी बुकिंग विंडो खुलेगी हालांकि, ये जानकारी नहीं दी गई है कि बुकिंग विंडो कितने बजे खुलेगी। आप चाहें तो इस दिन दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद और चेन्नै स्थित एक्सपीरियंस सेंटर पर जाकर रिवॉल्ट की Revolt RV400 और Revolt RV300 जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक को देख-परख सकते हैं। ये भी पढ़ें- Revolt RV400 फीचर्स, टॉप स्पीड और बैटरी रेंजरिवॉल्ट आरवी400 के लुक और फीचर्स की बात करें तो देखने में यह बाइक स्पोर्टी है और लंबाई-चौड़ाई भी अच्छी है। इसे रेड, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें 3000 वॉट का मोटर और 3.24 KWh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी रेंज 150 किलोमीटर तक की है और यह ARAI सर्टिफाइड है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 85 kmph की है। वहीं इसे फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे लगते हैं। इस बाइक को आप रिवॉल्ट ऐप से स्टार्ट और ऑफ कर सकते हैं और इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। कीमत की बात करें तो इसे 90,799 रुपये (ऑन-रोड प्राइस, दिल्ली) में खरीद सकते हैं, जिसमें सब्सिडी भी जुड़ी है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Sunday, October 17, 2021
आ रही रॉयल एनफील्ड की नई बाइक, 350cc सेगमेंट में मचेगा तहलका October 17, 2021 at 08:36AM
नई दिल्ली दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अगले 7 साल तक लगातार 4 नई बाइक्स या अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी ने मीटियर 350, हिमालयन, अपडेटेड 650 ट्विन और क्लासिक 350 हले ही लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी की नई बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर () हो सकती है। रॉयल एनफील्ड लंबे समय से Scrambler स्टाइल की बाइक लॉन्च करने की फिराक में है, जिसमें उसके सिग्नेचर डिजाइन और फीचर्स की भी झलक दिखे। Hunter 350 की लीक इमेज में पता चला है कि इसमें रेट्रो स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, राउंड व्यू मिरर और टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक देखने को मिलेंगे, जो ज्यादातर रॉयल एनफील्ड बाइक्स को देखने को मिलती हैं। हालांकि, हंटर में बाकी डिजाइन काफी अलग हैं और इसमें काफी अलग एग्जॉस्ट, सीट, टेललैंप, इंडिकेटर्स के साथ ही हाइट भी तुलनात्मक रूप से कम होगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि रॉयल एनफील्ड की बाकी बाइक्स के मुकाबले इसका डिजाइन काफी अलग है और यह लोगों को आकर्षित कर सकती है। बाइक में 350cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा जो 20.2bhp पावर 27Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करेगा. बाइक 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी. सस्पेंशन ड्यूटीज के लिए बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए जाएंगे. इस बाइक की कीमत 1.7 लाख रुपये के आस पास हो सकती है. हंटर के अलावा कंपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी लॉन्च कर रही है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कंपनी मीटियर 350 में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। भारत में को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी ने क्लासिक 350 के जरिए सेल का मूमेंटम बरकरार रखना चाहती है। में सबसे बड़ा बदलाव जो देखने को मिलेगा, वो है बेहतर इंजन। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को 349 cc की नई सिंगल सिलिंडर एयर कूलर लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश करेगी, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
125cc के स्कूटर चाहिए तो TVS, Hero, Honda, Suzuki, Yamaha के टॉप 5 ऑप्शन देखें October 17, 2021 at 02:49AM
नई दिल्ली।Top 5 125cc Scooters TVS Hero Honda Suzuki Yamaha: भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट में बाइक के साथ ही स्कूटर की भी बंपर बिक्री होती है और लगभग सभी प्रमुख कंपनियों ने लोगों के लिए एक से बढ़कर एक स्कूटर पेश किए हैं। अब स्कूटर सेगमेंट में भी लोगों को चाहिए पावरफुल स्कूटर, तो ऐसे में कंपनियों ने 125 सीसी सेगमेंट में कई शानदार स्कूटर लॉन्च किए। हाल ही में टीवीएस मोटर कंपनी ने TVS Jupiter 125 लॉन्च किया, जिसके बाद लोगों के सामने और भी विकल्प आ गए। आप भी अगर 125 सीसी का स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको Hero, Suzuki, Yamaha, TVS और Honda कंपनी के 5 शानदार स्कूटर की कीमत और खासियत बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- होंडा, सुजुकी और टीवीएस के पॉपुलर स्कूटर्सआप इस फेस्टिवल अगर 125 सीसी सेगमेंट का स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Honda Activa 125 एक शानदार ऑप्शन के रूप में है। इस स्कूटर की कीमत 87,419 रुपये से लेकर 95,195 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। 124 cc के इस स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 60 kmpl तक की है और इसकी टॉप स्पीड 93.84 kmph की है। हालिया लॉन्च TVS Jupiter 125 भी अच्छा विकल्प है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 85,272 रुपये से लेकर 90,121 रुपये तक है। आपके पास Suzuki Access 125 भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 87,490 रुपये से लेकर 97,490 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। इसकी माइलेज 52.45 kmpl और टॉप स्पीड 97.67 kmph की है। ये भी पढ़ें- यामाहा और हीरो के शानदार स्कूटर125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में आपके पास यामाहा का धांसू स्कूटर Yamaha Fascino 125 भी है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 86,724 रुपये से लेकर 93,890 रुपये है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 68.75 kmpl तक की है। वहीं, भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी 125 सीसी सेगमेंट में शानदार स्कूटर Hero Maestro Edge 125 पेश किया है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 86,042 रुपये से लेकर 94,633 रुपये तक है। कंपनी का दावा है माएस्ट्रो एज 125 की माइलेज 65 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-
Hyundai की इस कार ने मचाया धमाल, 8 महीने लंबा वेटिंग पारियड October 17, 2021 at 01:09AM
नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की सबसे पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में से एक है। सिर्फ भारतीय बाजार में ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी इस कार की काफी मांग है। यह एक बड़ा कारण है कि इस कार के लिए बाजार में वेटिंग पीरियड बढ़ता जा रहा है। 8 महीने तक वेटिंग पीरियड वर्तमान समय में इस कार के लिए 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। सेमी कंडक्टर चिप की शॉर्टेज के चलते भी कंपनी की सप्लाई चेन में रुकावट आ रही है। इसी कारण से इस कार के लिए वेटिंग पीरियड बढ़कर 8 महीने तक पहुंच गया है। इन वेरियंट्स की सबसे ज्यादा डिमांड SX और SX(O) वेरियंट्स की सबसे ज्याद डिमांड है और इसीलए इनका वेटिंग पीरियड 6 से 8 महीने का है। मौजूदा वक्त में ह्यूंदै क्रेटा E, EX, S, SX Executive, SX और SX(O) ट्रिम में उपलब्ध है। क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। क्रेटा का कैबिन भी नया और पहले के मुकाबले प्रीमियम है। इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है। एसयूवी के अंदर ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लेदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।
Kia Motors भारत में लॉन्च करेगी किफायती MPV, मारुति Ertiga को देगी टक्कर, देखें खूबियां October 17, 2021 at 12:56AM
नई दिल्ली।Kia Motors Upcoming MPV Kia KY Launch Rival Ertiga: भारत में एमपीवी सेगमेंट ऐसा है, जिसमें बेहद कम कारें हैं और खासकर सस्ती कारें, तभी तो इस सेगमेंट में Maruti Ertiga का एकछत्र राज है। इसके साथ ही Maruti Suzuki XL6 भी है। अब मारुति की इस एमपीवी सेगमेंट में बादशाहत को तोड़ने के लिए Kia Motors जल्द ही भारत में एक किफायती एमपीवी Kia KY (कोडनेम) लॉन्च करने वाली है, जो शानदार लुक और फीचर्स से लैस होगी। आज हम आपको किआ की इसी अपकमिंग एमपीवी की संभावित खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- फीचर्स होंगे लेटेस्टKia KY को अगले साल मार्च 2022 में लॉन्च किए जाने की मीडिया रिपोर्ट्स में बात सामने आई है। लुक और डिजाइन की बात करें तो यह किआ मोटर्स की बेस्ट सेलिंग Kia Seltos के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet से काफी इंस्पायर्ड होगी। यह साइज में सेल्टॉस से बड़ी होगी और इसकी लंबाई 4.5 मीटर के आसपास रहेगी। साथ ही इसके थर्ड रो में लेग स्पेस भी ज्यादा होने की बात सामने आ रही है। फीचर्स की बात करें तो किआ हमेशा से अपनी कारों में लेटेस्ट फीचर्स के लिए जानी जाती है और माना जा रहा है कि सेल्टॉस और सॉनेट की तरह अपकमिंग एमपीवी में भी शानदार खूबियां देखने को मिलेंगी। ये भी पढ़ें- इंजन, पावर और संभावित कीमतअपकमिंग Kia KY MPV के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें किआ सेल्टॉस की तरह ही दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 140hp की पावर और इसका 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 115hp की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसे 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में भी उतारा जा सकता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो किआ की अपकमिंग एमपीवी को 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। किआ की अपकमिंग एमपीवी भारत में Maruti Ertiga, Mahindra Marazzo और Toyota Innove Crysta के बीच की प्राइस रेंज यानी 12-18 लाख रुपये कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है। ये भी पढ़ें-
कम दाम में अच्छी रेंज वाले 5 Komaki Electric Scooters की कीमत-खासियत देखें, खरीदना चाहेंगे October 16, 2021 at 11:29PM
नई दिल्ली।Komaki Top 5 Electric Scooters In india Price Features: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की डिमांड बढ़ रही है और ऐसे में कई नई कंपनियां सामने आ रही हैं, जिनका फोकस इलेक्ट्रिक वीइकल निर्माण पर है। बहुत सी देसी कंपनी भी है, जिन्होंने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अच्छे प्रोडक्ट्स लोगों के सामने पेश किए हैं और ऐसी ही एक कंपनी KLB Komaki प्राइवेट लिमिटेड है। कोमाकी ने बीते कुछ वर्षों में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं और इसके Komaki XGT X1 Electric Scooter की तो 25000 से ज्यादा यूनिट भारत में बिक चुकी है। ये भी पढ़ें- इस स्कूटर की बंपर बिक्रीआप भी अगर इन दिनों अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको Komaki के बेस्ट सेलिंग Komaki XGT X1 समेत टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और खासियत के साथ ही बैटरी रेंज और टॉप स्पीड की फुल डिटेल्स बताएंगे। भारत में काफी पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki XGT KM की कीमत 44,986 रुपये (ऑन रोड) है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चल सकता है और इसे फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे लगते हैं। ये भी पढ़ें- अच्छी बैटरी रेंजKomaki Xone Electric Scooter की ऑन रोड प्राइस 47,632 रुपये है। कंपनी का दावा है कि कोमाकी जोन को आप सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे लगते हैं। कोमाकी के धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki X2 Vogue की कीमत 49,749 रुपये (ऑन-रोड) है और कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर आप 85 किलोमीटर तक चला सकते है। वहीं इसे फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे लगते हैं। ये भी पढ़ें- थोड़े महंगे ऑप्शनKomaki XGT X5 की कीमत थोड़ी ज्यादा है और आप इसे 72,500 रुपये से लेकर 90,500 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) में खरीद सकते है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 80-90 किलोमीटर तक की है और इसे 4-5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। वहीं, कोमाकी के टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आखिर में Komaki SE का नंबर आता है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 96,000 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज कंपनी के दावे के मुताबिक 100-120 किलोमीटर तक की है। ये भी पढ़ें-
नए अवतार में आ रही Bajaj की यह पावरफुल बाइक, लॉन्च से पहले देखें लुक और फीचर्स October 16, 2021 at 09:33PM
नई दिल्ली।New Bajaj Dominar 400 Launch Soon Look Feaures: भारत में अपनी एक से बढ़कर एक धांसू बाइक्स से हर वर्ग के लोगों को दीवाना बनाने वाली देसी कंपनी Bajaj Auto जल्द ही अपनी एक पावरफुल बाइक को नए अवतार में पेश करने वाली है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी बाइक है तो आपको बता दें कि जल्द ही New Bajaj Dominar 400 भारतीय सड़कों पर दस्तक देने वाली है। बजाज डोमिनार 400 के मौजूदा मॉडल में कई सारे अपडेट्स के साथ नई डोमिनार 400 पेश की जाएगी, जो कि डीलरशिप पर पहुंचने भी लगी है। ये भी पढ़ें- इन पॉपुलर बाइक्स से मुकाबलाहाल ही में पॉपुलर यूट्यूबर Dino’s Vault ने अपडेटेड बजाज डोमिनार 400 का वॉकअराउंड वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने बाइक के लुक और फीचर्स के साथ ही और भी कई बातें बताईं। तो चलिए, आज हम आपको बजाज की इस धांसू बाइक की लॉन्चिंग से पहले इसकी खूबियां और संभावित कीमत के बारे में बताते हैं। फिलहाल आपको ये भी बता दें कि भारत में बजाज डोमिनार का KTM 390 Duke, TVS Apache RR310 और BMW G310R जैसी पॉपुलर बाइक से मुकाबला होता है। ये भी पढ़ें- कई कॉस्मेटिक बदलाव संभवNew Bajaj Dominar 400 के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट्स देखने को मिलेंगे। इसमें बड़ी विंडस्क्रीन, नकल गार्ड्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। बाद बाकी इसमें फुल एलईडी हेडलैंप्स, एलसीडी स्पीडोमीटर समेत सारे फीचर्स मौजूदा मॉडल जैसे ही दिखेंगे। चूंकि यह मुख्य रूप से लंबी दूरी तय करने वाली टूरिंग बाइक है, इसलिए बजाज इसमें वो सारे फीचर्स देगी, जो कि ग्राहकों के लिए मददगार साबित होगी। माना जा रहा है कि यह नए कलर ऑप्शंस के साथ आएगी। ये भी पढ़ें- इंजन, पावर और सेफ्टी फीचर्स अपडेटेड Bajaj Dominar 400 का इंजन मौजूदा मॉडल जैसी ही होगा, जो कि 373.3 cc का लिक्विड कूल्ड ट्रिपल स्पार्क, सिंगल सिलिंडर है और यह 40 PS तक की पावर और 35 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगी। बजाज डोमिनार 400 में 43mm का यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स और मल्टी स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन होगा। बाद बाकी डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं। बजाज डोमिनार 400 के मौजूदा मॉडल की कीमत 2.12 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)