Be it Honda Civic, Toyota Corolla Altis (2020), or Skoda Octavia (2020), they all have been discontinued in the Indian market due to not-so-different reasons. Honda Civic might be the only phased-out D-segment sedan, where the question of economic viability comes up but the rest of them purely fell victim to the dying demand.
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, December 29, 2020
Maruti Baleno और Hyundai i20 को टक्कर देने आ रही है नई कार Peugeot 208 December 29, 2020 at 07:38AM
नई दिल्ली।अगले साल कई नई कारें भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाली हैं, जिनमें फ्रांस के Groupe PSA के कई ब्रैंड की कारें हैं। इनमें सिट्रोएन (Citroen) की धांसू मिड साइज और फुल साइज एसयूवी Citroen C21 और Citroen C5 Aircross के बाद पोजो (Peugeot)भी हैचबैक सेगमेंट में जबरदस्त कार Peugeot 208 लॉन्च करने वाली है, जिसकी टक्कर पॉप्युलर हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो और नई ह्यूंदै आई20 जैसी कारों से होगी। ये भी पढ़ें- आने वाले दिनों में पोजो की सिडैन और एसयूवी भी भारत में लॉन्च होंगी, जिसके बाद फ्रांस की यह कंपनी भारत में फेमस कारों को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। आइए, जानते हैं पोजो की भारत में पहली हैचबैक कार Peugeot 208 के बारे में खास बातें। ये भी पढ़ें- Peugeot 208 का लुक और डिजाइनग्लोबल मॉडल की तरह ही Peugeot 208 का इंडियन मॉडल भी खास तरह के LED DRL प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ होगा। साथ ही फ्रंट ग्रिल का मेश टाइप डिजाइन और क्रोम स्टाइल के साथ राउंड फॉग लैंप देखने में और भी जबरदस्त लगता है। इस कार में स्लोपिंग रूफलाइन, अलॉय व्हील्ज, ओआरवीएम और टर्न सिग्नल के डिजाइन काफी अच्छे हैं। पोजो 208 हैचबैक के रियर की बात करें तो इसमें अलग डिजाइन का टेललैंप और रियर विंडशील्ड वाइपर है। ये भी पढ़ें- Peugeot 208 का इंटीरियरभारत में नई कंपनी की नई कार Peugeot 208 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील समेत कई धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही अडवांस्ड ऑडियो सिस्टम भी देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि इस कार में कई ड्राइवर असिस्टेंस फीचर देखने को मिल सकते हैं, जैसे कि क्रूज कंट्रोल, फुल पार्क असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेस असिस्ट समेत अन्य। पोजो इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें-
भारत में छाने की तैयारी में Tesla, Model 3 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग जल्द होगी शुरू December 29, 2020 at 01:14AM
नई दिल्लीअमेरिकी कंपनी टेस्ला भारत में (Tesla In India) अगले साल अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली है और केंद्रीय सड़क, परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस खबर पर मुहर भी लगा दी है। ऐसे में टेस्ला ने इंडियन कार मार्केट में एंट्री करने के साथ ही छाने की भी पूरी तैयारी कर ली है। जल्द ही भारत में टेस्ला की धांसू इलेक्ट्रिक कार Tesla Model 3 की बुकिंग शुरू होने वाली है। ये भी पढ़ें- आने वाले कुछ महीनों में टेस्ला की पहली कार भारत में लॉन्च हो जाएगी। ऐसे में जहां एक तरह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, वहीं लोगों के पास बेहतर इलेक्ट्रिक कार के ऑप्शन भी होंगे। इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टेस्ला दुनिया की कुछ बेहद पॉप्युलर कार कंपनी में से है, जो कि अपने शानदार डिजाइन और बेहतरीन अडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है। ये भी पढ़ें- टेस्ला की भारत में डीलरशिप और सेल्स-सर्विसमाना जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी टेस्ला भारत में खुद अपनी डीलरशिप शुरू करेगी और साथ ही टेस्ला के सेल्स नेटवर्क भी शुरू किए जाएंगे। ग्राहकों की सुविधा के लिए टेस्ला के सर्विस सेंटर भी खुलेंगे। ये खबर भी चल रही है कि भारत में टेस्ला के असेंबलिंग और मैन्यूफैक्चिंग प्लांट भी खुल सकते हैं, जहां टेस्ला की कारें असेंबल होने के साथ ही बनेंगी भी। आने वाले समय में इसके बारे में डीटेल जानकारी आएगी, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो जहां भारतीयों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे, वहीं कार की कीमतें भी कम हो सकती हैं। हालांकि, ये सब आने वाले समय की बात है, जब टेस्ला को इंडिया में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में बनेगा Tesla R&D Centre!साल 2021 की शुरुआत से टेस्ला भारतीय ग्राहकों के लिए Tesla Model 3 की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर सकती है। ग्राहकों को टेस्ला कार डिजाइन और कस्टमाइज करने का भी विकल्प मिलेगा, जो कि भारतीय कार ग्राहकों के लिए नई बात होगी। फिलहाल टेस्ला की कारें चीन के शंघाई स्थित गीगाफैक्टरी से ही पूरी तरह बनकर आएंगी, लेकिन आने वाले समय में भारत भी इलेक्ट्रिक कार का बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग हब बन सकता है और केंद्र सरकार इस दिशा में काफी प्रयासरत है। खबर आ रही है कि टेस्ला बेंगलुरु में अपना रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार से बातचीत कर रही है। ये भी पढ़ें- Tesla Model 3 की खास बातेंटेस्ला की धांसू इलेक्ट्रिक कार Tesla Model 3 भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है, जो कि सिंगल और डुअल मोटर ऑप्शन के साथ आएगी। एंट्री लेवल स्टैंडर्ड और स्टैंडर्ड रेंज प्लस वेरियंट में यह कार सिंगल चार्ज में 423 से 568 किलोमीटर तक चल सकती है। साथ ही 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में इसे महज 6 सेकंड लगता है। ये भी पढ़ें-
अगले साल Maruti, Tata और Mahindra समेत ये कंपनियां लॉन्च करेंगी Electric Cars December 29, 2020 at 12:02AM
नई दिल्ली।भारत में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कार (Electric Cars In India) का मार्केट बढ़ रहा है। सरकार के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कार बनाने पर जोर दे रही हैं और टाटा मोटर्स (Tata Motors), ह्यूंदै (Hyundai), एमजी (MG) और महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) समेत कुछ कंपनियों की मिड रेंज और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों की भारत में बिक्री भी हो रही है। आइए, जानते हैं कि अगले साल यानी 2021 में कौन-कौन की कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली हैं और उनकी बैटरी माइलेज रेंज कितनी हैं? ये भी पढ़ें- Tata Altroz EVटाटा मोटर्स अगले साल भारत में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की धांसू कार टाटा अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक वेरियंट Tata Altroz EV लॉन्च करने वाली है, जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस भी किया गया था। टाटा अल्ट्रॉज ईवी को Agile Light Flexible Advanced (ALFA) प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, जो कि Ziptron powertrain टेक्नॉलजी से लैस है। माना जा रहा है कि यह कार IP-67 सर्टिफिकेशन वाली Lithium-Ion बैटरी से लैस होगी, जो कि सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक चल सकती है। Tata Nexon EV के बाद अब Tata Altroz EV लॉन्च का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki WagonR EVमारुति सुजुकी भारत में अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki WagonR EV लॉन्च कर सकती है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मारुति सुजुकी टोयोटा के साथ मिलकर कई कारें डिवेलप कर रही हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक कार भी है। माना जा रहा है कि कंपनी वैगनआर के 2018 मॉडल को इलेक्ट्रिक कार के रूप में पेश कर सकती है, जिसका नाम Maruti Suzuki XL5 हो सकता है। कंपनी आने वाले समय में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की नई रेंज पेश कर सकती है, जो किफायती होने के साथ ही ज्यादा माइलेज वाली भी होगी। ये भी पढ़ें- Tata Tigor EV Faceliftटाटा मोटर्स आने वाले समय में अपनी पॉप्युलर सिडैन टाटा टिगोर का इलेक्ट्रिक वेरियंट लॉन्च कर सकती है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मौजूदा BS6 Tigor में ही काफी सारे बदलाव कर इसका इलेक्ट्रिक वेरियंट तैयार किया जाएगा। माना जा रहा है कि टाटा की इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सिडैन में 21.5 kWh का बैटरी पैक होगा, जो 40 bhp की पावर और 105 Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे सिंगल चार्ज पर 213 km तक चलाया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Mahindra eXUV300महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल अपनी धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी का इलेक्ट्रिक वेरियंट Mahindra eXUV300 लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में देखा गया था। Mahindra eXUV300 को 2 वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें स्टैंडर्ड वेरियंट सिंगल चार्ज में 250-300 km तक चल सकती है, वहीं परफॉर्मेंस वेरियंट के बारे में कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 350-400 km तक चला सकते हैं। इस कार में 40 kWh का बैटरी पैक लगा हो सकता है, जो कि 130 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। ये भी पढ़ें- Pravaig Extinction MK1देसी कंपनी Pravaig Dynamics अगले साल Pravaig Extinction MK1 नाम से धांसू इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में तो धांसू है ही, साथ ही कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 504 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी टॉप स्पीड 196 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 को महज 5.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भगा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को महज आधे घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Jaguar I-Paceजगुआर आई-पेस का भारत में 2 साल से इंतजार हो रहा है। माना जा रहा है कि इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक सिडैन को अगले साल भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। यह कार 90kWh के बैटरी पैक के साथ आएगी, जो कि पावर और माइलेज के मामले में बेहद जबरदस्त है। इस कार को साल 2019 में कई सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं। ये भी पढ़ें-
अगले हफ्ते जनवरी 2021 में Jeep Compass Facelift समेत 3 धांसू कारें होंगी लॉन्च December 28, 2020 at 10:46PM
नई दिल्ली।साल 2021 आने वाला है और ऑटोमोबाइल सेक्टर से भी अच्छी खबर आने की उम्मीद है। सभी कार कंपनियां भारतीय बाजार में अलग-अलग सेगमेंट की कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में अगले हफ्ते यानी जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में 3 पावरफुल और धांसू कारें लॉन्च होने वाली हैं, जो कि Audi A4 Facelift, Toyota Fortuner Facelift और Jeep Compass Facelift हैं। ये भी पढ़ें- इन तीनों कारों का लंबे समय से इंतजार है, खासकर जीप कंपस फेसलिफ्ट का। जहां Audi A4 सिडैन सेगमेंट की लग्जरी कार है, वहीं जीप कंपस फेसलिफ्ट और टोयोटा फॉर्च्यूनर प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट की कारें हैं। आइए, साल के पहले हफ्ते में लॉन्च होने वाली इन जबरदस्त कारों के लॉन्च डेट, फीचर्स और संभावित कीमत की जानकारी लेते हैं। ये भी पढ़ें- Jeep Compass Faceliftजीप कंपस फेसलिफ्ट जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में 7 तारीख को लॉन्च हो रही है। मौजूदा कंपस की अपेक्षा इसके फेसलिफ्ट वेरियंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। डिजाइन की बात करें तो इसमें नई ग्रिल, हेडलैंप्स, बंपर और फॉग लैंप देखने को मिल सकते हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो कि स्मार्ट कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला होगा। इसके साथ ही कई और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- जीप कंपस फेसलिफ्ट का इंजन मौजूदा कंपस की तरह ही होगा, जो कि 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन ऑप्शन में है। Jeep Compass Facelift को 3 गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो कि 6 स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड), 7 स्पीड DCT (केवल पेट्रोल) और 9 स्पीड ऑटोमैटिक (केवल डीजल) है। इस एसयूवी को 18-30 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Toyota Fortuner Facelift टोयोटा अपनी धांसू एसयूवी फॉर्च्यूनर का फेसलिफ्ट वर्जन आगामी 6 जनवरी 2021 को लॉन्च करेगी। कंपनी उस दिन ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम वेरियंट Fortuner Legender भी लॉन्च करेगी। टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में नए डिजाइन के हेडलैंप, नई अलॉय, एलईडी टेललैंप, फ्रंट ग्रिल, बेहतर बंपर समेत एक्सटीरियर में काफी बदलाव दिखेंगे। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 8.0 इंचो का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई धांसू केबिन फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के इंजन की बात करें तो कंपनी इस 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश करने वाली है, जो कि 204bhp की पावर और 500Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 2.7 लीटर पेट्रोल मोटर के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है, जो 166bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। Toyota Fortuner Facelift को 35-45 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Audi A4 Faceliftऑडी अगले महीने यानी 5 जनवरी 2021 को भारत में प्रीमियम सिडैन Audi A4 Facelift लॉन्च करेगी। इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप चाहें तो 2 लाख रुपये देकर इसे बुक करा सकते हैं। मौजूदा ऑडी ए4 की अपेक्षा इसके फेसलिफ्ट वेरियंट के एक्सटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, जो कि चौड़ी सिंगल फ्रेम ग्रिल, बेहतर बंपर, नया एलईडी हेडलैंप, टेललैंप के रूप में हैं। वहीं इंटीरियर में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई अन्य फीचर्स मिलेंगे। Audi A4 Facelift को 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो कि 190bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। Audi A4 Facelift को 45-50 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)