Tuesday, June 2, 2020

ह्यूंदै की कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट June 02, 2020 at 08:03PM

नई दिल्ली।कोरोना वायरस महामारी से कारों की बिक्री जबरदस्त प्रभावित हुई है। मई में लॉकडाउन नियमों में ढील के बाद धीरे-धीरे कारों की बिक्री शुरू हुई, लेकिन मई में कार सेल्स के आंकड़े कंपनियों के लिए निराशाजनक रहे। बिक्री को रफ्तार देने के लिए कार कंपनियां डिस्काउंट और कई तरह के फाइनैंसिंग ऑप्शन ऑफर कर रही हैं। मई के बाद अब जून में भी कारों पर कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं। Hyundai अपनी कारों पर जून में 1 लाख रुपये तक के फायदे दे रही है। आइए आपको बताते हैं कि इस महीने ह्यूंदै की किस कार पर कितने रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

जून में ह्यूंदै सैंट्रो पर कंपनी कुल 30 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है। इसमें 10 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्कांउट शामिल हैं।

ह्यूंदै की इस कार पर जून में 60 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसमें 40 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। यह कार सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 4 वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 5.87 लाख से 6 लाख रुपये के बीच है।

ह्यूंदै की इस नई कार पर 25 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 10 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 5.07 लाख रुपये है। यह कार तीन इंजन ऑप्शन में आती है।

ह्यूंदै की इस प्रीमियम हैचबैक पर इस महीने 35 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। इस कार पर कंपनी 15 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। फिलहाल यह प्रीमियम कार 6.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। बता दें कि ह्यूंदै जल्द नई आई20 लाने वाली है। इसके चलते आई20 का मौजूदा मॉडल सीमित वेरियंट्स में ही बेचा जा रहा है।

ह्यूंदै अपनी इस शानदार सिडैन पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये के बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। इस 1 लाख रुपये में 40 हजार कैश डिस्काउंट, 40 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। ह्यूंदै एलांट्रा 15.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।

ह्यूंदै जून में मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए स्पेशल ऑफर दे रही है। इसमें कई तरह के ऑफर शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए EMI एश्योरेंस की सुविधा भी दे रही है। इसके तहत अगर इस दौरान आपकी नौकरी चली जाती है, तो कंपनी तीन ईएमआई तक टालने की सुविधा देती है।


पढ़ें: होंडा लाया सबसे सस्ती बाइक, जानें कितनी कीमत

ह्यूंदै की कारों पर ये बेनिफिट्स 30 जून तक के लिए हैं। ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरियंट और कलर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। आपको जून में ह्यूंदै की किस कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। बता दें कि यहां दी गई कारों की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।


पढ़ें: क्रेटा का नंबर-1 पर कब्जा, देखें टॉप 5 कारें


BMW 4 Series Coupé revealed, launch scheduled in October June 02, 2020 at 08:22PM

Bentley's iconic V8 engine ends its run June 02, 2020 at 04:46AM

Honda two-wheelers retails 1.15 lakh units in May June 02, 2020 at 02:51AM

Datsun redi-GO vs Maruti Suzuki S-Presso vs Renault Kwid June 02, 2020 at 03:36AM

France approves €5 billion emergency loan for Renault June 02, 2020 at 04:10AM

Honda two wheelers pips Hero MotoCorp in May, retails 1.5 lakh units June 02, 2020 at 02:51AM

फॉर्च्यूनर हुई और महंगी, जानें कितने बढ़े दाम June 02, 2020 at 02:49AM

नई दिल्लीToyota की पॉप्युलर एसयूवी अब और महंगी हो गई है। कंपनी ने BS6 की कीमत 48 हजार रुपये बढ़ा दी है। कीमत में इजाफा एसयूवी के सभी वेरियंट में हुआ है। इसके साथ ही अब की कीमत 28.66 लाख से 34.43 लाख रुपये हो गई है, जबकि पहले यह कीमत 28.18 लाख से 33.95 लाख रुपये थी। टोयोटा ने फरवरी में बीएस6 कम्प्लायंट फॉर्च्यूनर लॉन्च की थी। तब कंपनी ने इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया था, यानी बीएस6 में अपग्रेड करने के बाद भी इसे बीएस4 मॉडल वाली कीमत पर ही बाजार में उतारा गया था। अब कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। अब के पेट्रोल मॉडल की कीमत 28.66 लाख और 30.25 लाख रुपये हो गई है। पेट्रोल मॉडल दो वेरियंट में आता है। वहीं, चार वेरियंट में उपलब्ध डीजल मॉडल की कीमत अब 30.67 लाख से 34.43 लाख रुपये हो गई है। नीचे देखें फॉर्च्यूनर की नई और पुरानी कीमत:
वेरियंट पुरानी कीमत नई कीमत
4×2 MT पेट्रोल 28.18 लाख 28.66 लाख
4×2 AT पेट्रोल 29.77 लाख 30.25 लाख
4×2 MT डीजल 30.19 लाख 30.67 लाख
4×2 AT डीजल 32.05 लाख 32.53 लाख
4×4 MT डीजल 32.16 लाख 32.64 लाख
4×4 AT डीजल 33.95 लाख 34.43 लाख
नोट: कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। पावर फॉर्च्यूनर 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.8-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 5,200rpm पर 164 bhp की पावर और 4,000rpm पर 245Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प हैं। एसयूवी का डीजल इंजन 175 bhp की पावर और 420Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट मॉडल से जल्द उठेगा पर्दा टोयोटा अपनी इस पॉप्युलर एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी में है। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट 4 जून को थाईलैंड में अनवील होने वाली है। नई फॉर्च्यूनर को भारतीय बाजार में इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फेसलिफ्ट मॉडल में एसयूवी की डिजाइन और इंटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें ज्यादा पावरफुल 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन होगा।

150cc वाली पल्सर हुई महंगी, जानें नई कीमत June 02, 2020 at 01:41AM

नई दिल्लीBajaj महंगी हो गई है। कंपनी ने एक बार फिर इसकी कीमत 4,437 रुपये बढ़ा दी है। कीमत में इजाफे के बाद अब इसका नया दाम 90,003 रुपये हो गया है। Neon को नवंबर 2018 में 64,889 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से अब तक, इस मोटरसाइकल की कीमत 25,114 रुपये बढ़ चुकी है। साल 2018 में लॉन्चिंग के समय नियॉन सबसे सस्ती 150 cc मोटरसाइकल थी। साथ ही पल्सर रेंज की भी सबसे सस्ती बाइक थी। हालांकि, अब Pulsar 125 Neon बजाज के पल्सर रेंज की सबसे कम दाम की मोटरसाइकल है। पल्सर 150 नियॉन की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी अप्रैल 2020 में 10,336 रुपये की हुई थी, जब इसे बीएस6 में अपग्रेड किया गया था। बाइक की कीमत में नई बढ़ोतरी को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई वजह नहीं बताई है। माना जा रहा है कि अप्रैल में बिक्री ठप रहने की वजह से बजाज ने यह कीमत बढ़ाई है, ताकि कंपनी को रफ्तार दी जा सके। पावर पल्सर 150 नियॉन में बीएस6 कम्प्लायंट 149.5cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 13.6 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 13.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नया इंजन काउल ने इस मोटरसाइकल में नया इंजन काउल दिया है। यह इंजन काउल वैसे ही ग्राफिक्स और कलर स्कीम के साथ आता है, जैसी पूरी बाइक है। पल्सर 150 नियॉन में इंजन काउल नया है, जबकि पल्सर रेंज की अन्य बाइक में यह पहले से मिलता है। मार्केट में इस बाइक की सीधी टक्कर TVS Apache RTR 160 से है।

198 migrant laborers killed in road accidents during lockdown: SaveLife Foundation June 02, 2020 at 01:09AM

3 पहिये वाला 'सस्ता' स्कूटर लाएगा महिंद्रा? June 02, 2020 at 12:37AM

नई दिल्ली ग्रुप के चेयरमैन तीन पहिये वाले स्कूटर को भारत में लाना चाहते हैं। आनंद के एक ट्वीट से इस बात के संकेत मिले हैं। वे इस शानदार स्कूटर का किफायती वेरियंट भारतीय बाजार में उतारना चाहते हैं। दरअसल, महिंद्रा के मालिकाना हक वाली के इस थ्री-वीलर स्कूटर को हाल में चीन में ग्वांगडोंग पुलिस के काफिले में शामिल किया गया है। इसका विडियो ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने इस स्कूटर को भारत में लाने की अपनी इच्छा जाहिर की है। महिंद्रा टू वीलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ प्रकाश वाकणकर ने ट्विटर पर विडियो पोस्ट कर Peugeot Metropolis स्कूटर को ग्वांगडोंग पुलिस के काफिल में शामिल किए जाने की जानकारी दी। जैसे ही इस ट्वीट पर आनंद महिद्रा की नजर पड़ी, तो उन्होंने इस शानदार स्कूटर के प्रति अपना लगाव बताते हुए विडियो रिट्वीट किया। साथ ही उन्होंने प्रकाश वाकणकर से भारत में इसके किफायती वेरियंट को लेकर सवाल भी किया। आनंद ने लिखा, 'इस मॉन्स्टर (महिंद्रा की कंपनी Peugeot Motorcycles का Metropolis स्कूटर) से हमेशा प्यार रहा है। SWAT टीमों के लिए एक शानदार सवारी। अब हमें इसकी घरेलू टीम की जरूरत है, फ्रांसीसी सरकार, इसे डिप्लॉय करने के लिए। और प्रकाश, भारत के लिए एक किफायती वेरियंट के बारे में क्या?' अट्रैक्टिव 3-वीलर स्कूटर महिंद्रा के मालिकाना हक वाली फ्रांस की Peugeot Motocylces ने अगस्त 2018 में चीन में तीन पहिये वाला Metropolis स्कूटर लॉन्च किया था। भारी-भरकम दिखने वाले इस स्कूटर के फ्रंट में दो वील्ज और रियर में एक वील है। स्कूटर के फ्रंट में बड़ा ऐप्रन, ट्विन हेडलैम्प और Peugeot के लोगो के साथ ब्लैक कलर की विंड स्क्रीन दी गई है। रेग्युलर मैक्सी स्कूटर के मुकाबले यह थ्री-वीलर स्कूटर काफी अट्रैक्टिव और यूनीक दिखता है। पावर और फीचर्स स्कूटर में 400cc PowerMotion LFE इंजन है, जो 35 bhp की पावर और 38 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इस स्कूटर में दिए गए ब्रेकिंग सिस्टम को कॉन्टिनेंटल और निसिन ने संयुक्त रूप से डिवेलप किया है। मेट्रोपोलिस स्कूटर एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस है। इसमें अर्बन और स्पोर्ट नाम से दो राइडिंग मोड मिलते हैं। स्कूटर में यूएसबी चार्जर की भी सुविधा है। कुछ समय बाद भारतीय बाजार में लॉन्च करने पर विचार कर सकती है कंपनी आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में भारत में इसके किफायती वेरियंट की बात कही है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर मेट्रोपोलिस स्कूटर को भारत में लॉन्च किया जाएगा, तो संभवत: वह 400cc इंजन के साथ नहीं आएगा। भारत में इसे हाल-फिलहाल लॉन्च किए जाने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, महिंद्रा के ट्वीट से संभावना जताई जा रही है कि कंपनी कुछ समय बाद इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने पर विचार कर सकती है।

2020 Datsun redi-GO launched with smart features, starts at Rs 2.83 lakh June 02, 2020 at 12:01AM

Automobile demand at historic lows, exports down June 01, 2020 at 11:32PM

Tata Motors resumes operations across all manufacturing plants June 01, 2020 at 11:54PM

BMW India offers 'easy start' financial scheme: What's covered, how to avail June 02, 2020 at 12:36AM

Toyota GR Yaris line-up revealed, to go on sale in September June 01, 2020 at 11:18PM

The new line-up includes RZ, RS and competition-oriented RC, with sales scheduled to commence around September 2020.

China auto sales growth seen for 2nd straight month, boosting recovery hopes June 02, 2020 at 12:23AM

As the global auto industry is hit hard by the coronavirus pandemic, China has become a ray of hope for automakers including Volkswagen and General Motors

Suzuki Motorcycle launches contactless sales initiative June 01, 2020 at 11:12PM

क्रेटा का नंबर-1 पर कब्जा, देखें टॉप 5 कारें June 01, 2020 at 09:42PM

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से देश में करीब डेढ़ महीने तक कारों की बिक्री बंद रही। मई के दूसरे सप्ताह से लॉकडाउन नियमों में ढील के बाद धीरे-धीरे कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स शुरू कर रही हैं। लॉकडाउन से पहले के बिक्री के आंकड़ों के लिहाज से मई की बिक्री कंपनियों के लिए निराशाजनक रही है। वहीं, मई की टॉप 5 सेलिंग कारों की बात करें, तो नई Hyundai Creta ने नंबर-1 पर कब्जा किया है। दशकों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टॉप सेलिंग कारों में नंबर-1 पर मारुति सुजुकी की कार नहीं है। आइए आपको मई 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 कारों के बारे में बताते हैं।

मारुति सुजुकी की यह वैन मई में बिक्री के मामले में पांचवें नंबर पर रही। मई में 1,617 मारुति ईको बिकी हैं। इसकी कीमत 3.80 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति ईको का माइलेज पेट्रोल वर्जन में 16.11 किलोमीटर और सीएनजी वर्जन में 20.88 किलोमीटर प्रति लीटर है।

महिंद्रा की यह पॉप्युलर एसयूवी मई में बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर रही। मई 2020 में 1,715 महिंद्रा बोलेरो बिकीं। महिंद्रा ने लॉकडाउन के दौरान बोलेरो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये है।

मारुति सुजुकी की यह पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार मई की टॉप-5 कारों में तीसरे नंबर पर है। मई में मारुति डिजायर की बिक्री 2,215 यूनिट रही। मारुति सुजुकी ने लॉकडाउन लागू होने के कुछ दिन पहले ही डिजायर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। इसकी कीमत 5.89 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति की यह पॉप्युलर मल्टी परपज वीइकल (MPV) टॉप-5 में दूसरे नंबर पर जगह बनाने में सफल रही। मई में 2,353 अर्टिगा बिकीं। मारुति अर्टिगा की शुरुआती कीमत 7.59 लाख रुपये है। अर्टिगा पेट्रोल और सीएनजी वर्जन में उपलब्ध है।

पढ़ें: होंडा लाया सबसे सस्ती बाइक, जानें कितनी कीमत

ह्यूंदै की यह पॉप्युलर एसयूवी मई में 3,212 यूनिट बिक्री के साथ नंबर-1 पर रही। नई क्रेटा भी लॉकडाउन के कुछ समय पहले ही बाजार में उतारी गई थी। क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में आती है। ह्यूंदै क्रेटा 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है।

पढ़ें: नई स्कॉर्पियो की तस्वीरें लीक, जानें क्या होगा खास


Hyundai vs Maruti: Creta blows a solid punch in May June 01, 2020 at 08:47PM

Carmakers offer teaser loans as banking sources say RBI softens stance June 01, 2020 at 09:24PM

So far, at least Maruti Suzuki, Hyundai and Mercedes Benz have launched such schemes, according to press releases over the past week.

Mercedes-Benz India launches 2 new variants of GLE LWB June 01, 2020 at 10:14PM