Friday, July 10, 2020

महंगी हुई बजाज पल्सर बाइक, जानें कितनी बढ़ी कीमत July 10, 2020 at 07:49PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण का ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर काफी बुरा असर पड़ा है। लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर कंपनियों के मॉडल्स की सेल शून्य रही। सरकार की तरफ से लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कंपनियों ने अपने मॉडल्स की सेल दोबारा शुरू की। इसके बाद कंपनियां लगातार अपने मॉडल्स की कीमत में बढ़ोतरी कर रही हैं। सुजुकी ने हाल ही में अपने कई मॉडल्स की कीमत बढ़ाई थी। अब इस कड़ी में बजाज का नाम भी जुड़ गया है। कंपनी अपनी की कीमत में इजाफा किया है। यह बाइक अब पुरानी कीमत से 998 रुपये महंगी है। बजाज पल्सर 180F निऑन की नई कीमत बाइक की कीमत 998 रुपये की बढ़ोचरी के बाद इसे 1,11,328 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले यह कीमत 1,10,380 रुपये थी। यह बाइक मौजूदा समय में 3 कलर ऑप्शन में खरीदी जा सकती है। इसे ब्लैक ऐंड रेड, निऑन ऑरेंज, ब्लैक ऐंड सिल्वर कलर स्कीम्स में खरीदा जा सकता है। पिछले महीने बढ़ी थी पल्सर 150 निऑन की कीमत बजाज ने पिछले महीने Bajaj की कीमत भी बढ़ाई थी। कीमत बढ़ने के बाद इस बाइक की नई कीमत 90,003 रुपये हो गई है। Pulsar 150 Neon को नवंबर 2018 में 64,889 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से अब तक, इस मोटरसाइकल की कीमत 25,114 रुपये बढ़ चुकी है। पल्सर 150 नियॉन में बीएस6 कम्प्लायंट 149.5cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 13.6 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 13.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बजाज ऑटो ने इस मोटरसाइकल में नया इंजन काउल दिया है। यह इंजन काउल वैसे ही ग्राफिक्स और कलर स्कीम के साथ आता है, जैसी पूरी बाइक है। पल्सर 150 नियॉन में इंजन काउल नया है, जबकि पल्सर रेंज की अन्य बाइक में यह पहले से मिलता है। मार्केट में इस बाइक की सीधी टक्कर से है।

महंगी हुई 160cc की सबसे सस्ती BS6 इंजन वाली बाइक, जानें कीमत July 10, 2020 at 06:51PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) पिछले कुछ समय में कई BS6 मोटरसाइकल्स लॉन्च की है। अब कंपनी मौजूदा BS6 मॉडल्स की कीमत बढ़ाने की तैयारी कर रही है। होंडा फरवरी 2020 में होंडा यूनिकॉर्न () बाइक लॉन्च की थी। कंपनी ने इस बाइक को BS6 इंजन में अपग्रेड करने पर इसकी कीमत में लगभग 13,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। 160cc इंजन वाली इस बाइक की कीमत में कंपनी फिर इजाफा करने जा रही है। 955 रुपये महंगे होने के बाद इस बाइक की कीमत 94,548 रुपये हो गई है। क्यों बढ़ी कीमत ? होंडा ने बाइक की कीमत क्यों बढ़ाई इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई कारण नहीं दिया गया है पर माना जा रहा है कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कंपनी ने यह फैसला किया है। वायरस के संक्रमण के चलते कच्चे माल और लेबर्स की का फी कमी है। इस वजह से कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स के दाम बढ़ा रही है। 160CC सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक दाम बढ़ने के बाद भी यह बाइक 160CC सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक है। होंडा यूनिकॉर्न 160 BS6 में 162.7cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्शन और होंडा ईको टेक्नॉलजी (HET) के साथ आता है। यह इंजन 12.73 bhp पावर और 14Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह टॉर्क बाइक के आउटगोइंग मॉडल से ज्यादा है। आउटगोइंग मॉडल में 12.8 टॉर्क मिलता है। बाइक में 3D होंडा लोगो का इस्तेमाल किया गया है। अब इस बाइक में पहले 8mm ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। वहीं बाइक में सीट की लंबाई में 24mm बढ़ा दी गई है। बाइक में किल इंजन स्विच भी दिया गया है जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगा। BS6 के साथ आया ग्रेजिया स्कूटर होंडा ने बीएस6 ग्राजिया स्कूटर की डिजाइन में बदलाव किए हैं, जो इसे ज्यादा शार्प लुक देते हैं। स्कूटर में अब LED DC हेडलैम्प हैं, जो स्लीक दिखते हैं। इसमें Dio स्कूटर से प्रेरित LED DRL दिए गए हैं। शार्प लाइन्स और एज के साथ हैंडलबार काउल को भी थोड़ा नया रूप दिया गया है। साइड के बॉडी पैनल्स शार्प दिखते हैं और स्कूटर के टेल सेक्शन व ब्रेक-लाइट असेंबली की डिजाइन में भी बदलाव हुए हैं। नया ग्राजिया चार कलर ऑप्शन- मैट साइबर येलो, पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल साइरन ब्लू और मैट एक्सिस ग्रे में उपलब्ध है।

Electric vehicle startup Rivian gets $2.5 billion in added funding July 10, 2020 at 06:13PM

The company has a contract with Amazon to build 100,000 electric delivery vans starting next year at its factory, a former Mitsubishi plant in Normal, Illinois. Rivian also is rolling out a pickup truck and an SUV for sale to consumers next year

Onus on industry to make cleaner mobility solutions which make people feel safe: Ola CEO July 10, 2020 at 06:01PM

Speaking at the India Global Week 2020, Aggarwal said the ride-hailing company is also focussing on electrifying small cars, two-wheelers and three-wheelers given that these vehicles outnumber the large vehicles sold globally

Tesla to hold annual shareholder meet and 'Battery Day' on Sept. 22 July 10, 2020 at 05:40PM

The company's "Battery Day", where it is expected to reveal significant advances in battery technology will also be held on the same day, Tesla said

‘BS4 volumes unavailability posed challenge’: Mercedes-Benz India July 10, 2020 at 02:44AM

रेनॉ की छोटी SUV में क्या खास? जानें 5 बड़ी बातें July 10, 2020 at 12:47AM

नई दिल्ली।Renault भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger (कोडनाम Renault HBC) लाने की तैयारी रहा है। फिलहाल कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है। Renault Kiger को अक्टूबर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 4-मीटर से छोटी यह नई एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन की टक्कर में बाजार में उतारी जाएगी। आइए आपको रेनॉ काइगर के बारे में 5 बड़ी बातें बताते हैं।

रेनॉ काइगर CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका इस्तेमाल कंपनी की क्विड और ट्राइबर कारों में किया गया है। CMF-A+ प्लैटफॉर्म रेनॉ-निसान अलायंस के CMF-A (कॉमन मॉड्यूल फैमिली) आर्किटेक्चर का बड़ा और व्यापक वर्जन है। यह ज्यादा पावरफुल इंजन के लिए सक्षम है। निसान की आने वाली मैग्नाइट एसयूवी भी इसी प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी।

(फोटो: रेनॉ ट्राइबर)

रेनॉ काइगर देश में कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी होगी। अभी इसके डायमेंशन्स के डीटेल सामने नहीं आए हैं। हालांकि, उम्मीद है कि इसकी लंबाई करीब 3995mm, चौड़ाई लगभग 1600mm और ऊंचाई भी करीब 1600mm होगी। एसयूवी का वीलबेस 2600mm लंबा रहने की उम्मीद है।

(फोटो: रेनॉ काइगर की टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीर)

रेनॉ काइगर की टेस्टिंग के दौरान की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों से साफ हुआ है कि काइगर एसयूवी रेनॉ की छोटी कार क्विड का बड़ा वर्जन जैसी दिखेगी। हालांकि, क्विड के मुकाबले इसकी स्टाइलिंग में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। इसके हेडलैम्प्स क्विड से काफी मिलते-जुलते होंगे। एसयूवी के हेडलैम्प, डेटाइम रनिंग लाइट्स से नीचे बंपर के पास दिए गए हैं। रेनॉ की यह नई एसयूवी रूफ रेल्स, शार्क-फिन एंटीना, रूफ माउंटेड रियर स्पॉइलर और एलईडी टेललाइट्स के साथ आएगी।

(फोटो: रेनॉ काइगर की टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीर)

टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि काइगर के ज्यादातर फीचर्स ट्राबइर एमपीवी से लिए जाएंगे। हालांकि, इसमें 8-इंच के फ्लोटिंग टचस्कीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ नए डिजाइन का डैशबोर्ड मिलेगा। रेनॉ की इस नई एसयूवी में ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंट्रल एसी वेंट्स जैसे फीचर होंगे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि काइगर में सनरूफ भी दिया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो यह सनरूफ के साथ आने वाली रेनॉ की पहली कार होगी।

(फोटो: रेनॉ काइगर के इंटीरियर की टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीर)

रेनॉ काइगर सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसमें इंजन के दो ऑप्शन होंगे। एक 95hp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड, जबकि दूसरा 75hp पावर वाला 1.0-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन होगा। नेचुरली-ऐस्परेटेड इंजन के साथ मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प होंगे। वहीं, टर्बो इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

(फोटो क्रेडिट: रेनॉ काइगर की लीक तस्वीरें @ autocarindia.com)

पढ़ें: वेस्पा लाया दो नए स्कूटर, ₹1 हजार में करें बुक


अब घर बैठे खरीदें Honda की बाइक-स्कूटर्स, मिलेगी होम डिलिवरी July 09, 2020 at 11:52PM

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन सर्विस शुरू कर दी है। अब ग्राहक कंपनी के सभी बाइक और स्कूटर्स को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर बुकिंग को कैंसिल करते हैं तब भी ग्राहकों को पूरा बुकिंग अमाउंट वापस किया जाएगा। पिछले दिनों हीरो मोटोकॉर्प से लेकर सुजुकी और रॉयल एनफील्ड तक जैसी कंपनियां अपने ऑनलाइन सेवाएं शुरू कर चुकी हैं। होंडा की ऑनलाइन सर्विस के तहत ग्राहक सभी मॉडल्स को देख सकते हैं और अपनी पसंद का रंग, वेरियंट व होंडा डीलर चुन सकते हैं। बाइक या स्कूटर खरीदने का पूरा प्रोसेस सिर्फ 6 स्टेप में पूरा हो जाता है। यह बिलकुल आसान और पारदर्शी है। ऐसे घर बैठे खरीदें की बाइक आप कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले Activa 6G स्कूटर से लेकर कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल CB Shine तक सभी घर बैठे खरीद सकते हैं। कंपनी पिछले कुछ समय में BS6 ग्राज़िया से लेकर, Livo, X-Blade जैसे मॉडल्स बाजार में उतारे हैं। जून महीने में कंपनी ने 2,10,879 वाहनों की यूनिट्स बेची हैं। यह है पूरा प्रोसेस इसके लिए ग्राहकों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहें तो इस लिंक पर (https://ift.tt/329Kw4p) भी जा सकते हैं जरूरी जानकारी भरें और 1999 रुपये के अमाउंट से होंडा टू-वीलर बुक कर लें। आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। अगर आप बुकिंग कैंसिल भी करते हैं तो पूरा बुकिंग अमाउंट वापस कर दिया जाएगा। पेमेंट की प्रक्रिया पूरी होने पर SMS के जरिए यूनीक बुकिंग नंबर मिल जाएगा।

आ रहीं महिंद्रा की 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानें डीटेल July 09, 2020 at 10:25PM

नई दिल्ली महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप की इलेक्ट्रिक वीकल (EV) डिवीजन महिंद्रा इलेक्ट्रिक 3 नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इन इलेक्ट्रिक प्रॉडक्ट्स को मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। यानी, इन प्रॉडक्ट्स को 31 मार्च 2021 के पहले मार्केट में लाया जा सकता है। इन इलेक्ट्रिक वीकल्स में माइक्रो एसयूवी महिंद्रा eKUV100, एटम क्वाड्रीसाइकल और Treo Zor कार्गो थ्री-वीलर शामिल हैं। यह बात cnbctv18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। देश के तेजी से उभरते इलेक्ट्रिक वीकल मार्केट में महिंद्रा इलेक्ट्रिक प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी ने पिछले साल बेचे 14,000 इलेक्ट्रिक वीकल कंपनी ने पिछले साल देश में 14,000 इलेक्ट्रिक वीकल बेचे थे। कंपनी की बिक्री में Treo और e-Alfa थ्री वीलर्स की बड़ी हिस्सेदारी रही। महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपने प्रॉडक्ट्स की फुल लाइन को शोकेस किया था। ये प्रॉडक्शन या कॉन्सेप्ट अवतार के रूप में शोकेस किए गए थे। इसके अलावा, कंपनी ने महिंद्रा eXUV300 को कॉन्सेप्ट के रूप में एक्सपो में पेश किया था। ऑल-इलेक्ट्रिक सब कॉम्पैक्ट क्रासओवर का इंडियन मार्केट में टाटा नेक्सॉन EV से सीधा मुकाबला होगा। यह भी पढ़ें- eXUV100 की एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख ऑटो एक्सपो 2020 में पहले ही महिंद्रा eXUV100 की कीमत का खुलासा कर दिया गया है। eXUV100 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये है। महिंद्रा eXUV100 में 40kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। यह मोटर 120Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 145 किलोमीटर चलती है। DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करते हुए इसकी 80 फीसदी बैटरी को करीब 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक चार पहिया मार्केट में फिलहाल चुनिंदा ऑप्शन महिंद्रा ने रेगुलर KUV100 डीजल वेरियंट को बंद कर दिया है। मौजूदा 2020MY महिंद्रा KUV100 मॉडल केवल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आ रहा है, जो कि 82bhp का पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इलेक्ट्रिक चार पहिया मार्केट में फिलहाल चुनिंदा विकल्प हैं। पॉप्युलर गाड़ियों में ह्यूंदै कोना, MG ZS EV और टाटा नेक्सॉन हैं।

Opinion - Ownership in logistics: Newer opportunities for India in a post-Covid world July 09, 2020 at 10:11PM

BMW confirms launch date for iX3 electric SUV July 09, 2020 at 08:34PM